Kiriburu (Shailesh Singh) : झारखंड मजदूर संघर्ष संघ की
मेघाहातुबुरु इकाई और हॉकी फीडर अकादमी के
खिलाडियों ने दीपावली के दिन खदान गेट के सामने बिरसा चौक पर देश के वीर शहीदों की याद में दीया
जलाया. इस दौरान मजदूर नेता
अफताब आलम ने कहा कि सब लोग अपने परिवार के साथ दीपावली समेत तमाम पर्व मनाते
है. इसका
श्रेय हमारे वीर जवानों को जाता
है. उन्होंने कहा कि हमारे वीर जवान देश की सीमा पर विकट परिस्थितियों में देश की सुरक्षा में लगे रहते
हैं. उनकी त्याग व
कड़ी मेहनत की वजह से सभी देशवासी खुलकर खुशियां मनाते
हैं. कई जवान देश की सुरक्षा के लिए शहीद हो
गये. ऐसे वीर शहीद जवानों को हमें हर समय याद कर सम्मानित करने का कार्य करना
चाहिए. इसे भी पढ़ें :चाकुलिया:">https://lagatar.in/chakulia-the-wild-elephant-reached-the-main-market-road-people-also-posed-for-photos-with-the-elephant/">चाकुलिया:
मुख्य बाजार की सड़क पर पहुंचा जंगली हाथी, लोगों ने हाथी के साथ फोटो भी खिंचवाए ये थे उपस्थित
इस दौरान
अफताब आलम, इंतखाब आलम, जी एस गिल, कुलदीप सिंह, आनंद
हेस्सा पूर्ति,
मैनो हेस्सा पूर्ति, जगदीप महाराणा, राजनारायण शर्मा, अजीत गोप, सुरेन्द्र तिरिया, राम हेस्सा,
वृजलाल चौधरी, लाल भाई, एस के नसीब,
शशी नाग, आलम अंसारी आदि उपस्थित
थे. इसे भी पढ़ें :साल">https://lagatar.in/last-solar-eclipse-of-the-year-today-pregnant-women-should-take-special-care-dont-forget-to-do-this-work/">साल
का आखिरी सूर्य ग्रहण आज, गर्भवती महिला रखें विशेष ध्यान, भूल कर भी ना करें ये काम [wpse_comments_template]
Leave a Comment