Kiriburu (Shailesh Singh) : सोमवार को सुबह नौ से दोपहर एक बजे तक बाजार -1 और बाजार-2, शक्ति नगर, हीरजी हाटिंग, लाल्ली हाटिंग क्षेत्र एवं वीटी पंप एवं डब्ल्यूटीपी की बिजली आपूर्ति बाधित रहेगी. सेल के गुवा खदान प्रबंधन के अधिकारी डीडी देवांगन ने बिजली काटे जाने से संबंधित नोटिस जारी की है. उन्होंने बताया कि ओवरहेड कंडक्टरों को बदलने के लिए परियोजना विभाग एक मई को सेकेंडरी स्क्रीन हाउस से पावर हाउस तक 3.3 केवी ओवरहेड लाइनों का शटडाउन लिया जाएगा. इसलिए एक मई को सुबह 9.00 बजे से दोपहर 1.00 बजे तक उक्त क्षेत्रों में बिजली आपूर्ति बाधित रहेगी. बिजली आपूर्ति किसी भी समय में की जा सकती है. इसलिए इस दौरान विशेष रूप से बिजली से दूर व सतर्क रहें.
इसे भी पढ़ें :चाईबासा : स्पोर्ट्स एसोसिएशन ने जमशेदपुर एफसी अंडर -13 के खिलाड़ियों को किया सम्मानित