Search

किरीबुरु : अक्षय तृतीया के शुभ अवसर पर भगवान जगन्नाथ के रथ निर्माण कार्य का किया गया शुभारंभ

Kiriburu :  अक्षय तृतीया के शुभ अवसर पर मंगलवार को जगन्नाथपुर मंदिर कमिटी हिल्टौप ;किरीबुरुद्ध द्वारा भगवान जगन्नाथ के रथ निर्माण कार्य का शुभारंभ किया गया. कार्य का शुभारंभ किरीबुरु के मुख्य महाप्रबंधक कमलेश राय द्वारा किया गया. गौरतलब है कि महाप्रबंधक कमलेश राय को मंदिर कमिटी की तरफ से राजा की उपाधी से अलंकृत किया गया है. विदित हो कि उक्त मंदिर का रथ पुराना व जर्जर हो चुका है. मालूम हो कि प्रतिवर्ष जगन्नाथ रथ यात्रा से पूर्व पुराने रथ की मरम्मती अथवा नये रथ के निर्माण का कार्य अक्षय तृतीया के दिन से ही उड़ीसा के पुरी समेत अन्य शहरों के जगन्नाथ मंदिरों में किया जाता है. उसी परंपरा के तहत उक्त मंदिर के नया रथ के निर्माण हेतु अन्यत्र स्थानों से लकड़ी मंगाकर उसका निर्माण कार्य भगवान जगन्नाथ के अनुयायी माने जाने वाले बढ़ई समुदाय के लोगों द्वारा आज से प्रारंभ किया गया है. [caption id="attachment_302284" align="aligncenter" width="194"]https://lagatar.in/wp-content/uploads/2022/05/jagnnath-rath-194x300.jpg"

alt="" width="194" height="300" /> पुराने रथ की तस्वीर.[/caption] इसे भी पढ़े : गालूडीह">https://lagatar.in/galudih-unknown-youth-commits-suicide-after-being-cut-off-from-train-youths-severed-head-fell-in-river/">गालूडीह

: अज्ञात युवक ने ट्रेन से कटकर आत्महत्या की, युवक का कटा सिर नदी में गिरा

लायी गयी लकड़ी की हुई विधिवत पूजा

विदित हो कि रथ निर्माण कार्य प्रारंभ करने से पूर्व लायी गयी लकड़ी की विधिवत पूजा की गयी. इसके बाद कारीगरों द्वारा निर्माण कार्य प्रारंभ किया गया. इस दौरान मंदिर कमिटी के राजा सह किरीबुरु के सीजीएम कमलेश राय, अध्यक्ष बीके मिंज, सचिव कामदेव मिश्रा, उपाध्यक्ष पीके सेठी, कोषाध्यक्ष रवि नायक, महाप्रबंधक एस एस शाहा, महाप्रबंधक राम सिंह, महाप्रबंधक भीके सुमन, उप महाप्रबंधक अमित विश्वास, रथिन विश्वास, सहायक महाप्रबंधक केबी थापा, रमेश सिन्हा, अजय मिश्रा, गणेश सिंह, युगल ताह, देवाशीष कर, रामा परीडा, अरुण राउतराय, संतोष पंडा, मकरु आपट, प्रदूमन सेठी, उग्रसेन सतपथी, श्रीकांत मोहंती आदि मौजूद थे. इसे भी पढ़े : बेरमो">https://lagatar.in/mani-parshuram-jayanti-with-pomp-in-bermo/">बेरमो

में धूमधाम से मनी परशुराम जयंती
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp