alt="" width="600" height="278" /> मुखिया को पौधा देते वन विभाग के कर्मचारी.[/caption] इसे भी पढ़े : एकता">https://lagatar.in/example-of-unity-muslim-family-performed-last-rites-of-hindu-raised-slogans-of-ram-naam-satya-hai/">एकता
की मिसाल : मुस्लिम परिवार ने हिंदू का किया अंतिम संस्कार, लगाये राम नाम सत्य है के नारे
खाली जमीन पर अधिक से अधिक फलदार पौधे लगाने की अपील
उन्होंने कहा कि आज सारंडा क्षेत्र की तमाम खदानें बंद है, जिससे लोगों के सामने भारी बेरोजगारी, पेट भरने व पलायन आदि की समस्या उत्पन्न हो गई है. वन विभाग के प्रयास से हमारे गांव क्षेत्र में आम, कटहल, इमली, आंवला आदि तमाम प्रकार के फलदार पेड़ों को लगाये जाने से भविष्य में यह हमारी जीने का आधार बनेगा और पर्यावरण को भी बेहतर बनायेगा. साथ ही उन्होंने सारंडा के लोगों से अपील कि, की जिस रैयत भूमि पर फसल नहीं होता है उस खाली जमीन पर भी वन विभाग के सहयोग से फलदार पौधे अधिक से अधिक लगाएं. ताकि कुछ वर्षों बाद इनमें फल लगकर आपको आर्थिक लाभ प्रदान करे. इसे भी पढ़े : चांडिल">https://lagatar.in/chandil-woman-jumps-in-front-of-train-coming-from-dhanbad-to-tata-dies/">चांडिल: धनबाद से टाटा आ रही ट्रेन के आगे कूदी महिला, मौत
पेड़ों को जानवरों से बचाना भी होना चाहिए मुख्य उद्देश्य
उन्होंने कहा कि इस योजना से दर्जनों ग्रामीणों को रोजगार भी मिल रहा है, जो अच्छी बात है. पेड़ लगाना ही हमारा मकसद नहीं होना चाहिए बल्कि पेड़ों को जानवरों आदि से बचाना भी मुख्य उद्देश्य होना चाहिए. इस अभियान में वन विभाग के कर्मचारी अमित बनर्जी, सामाजसेवी मान सिंह, पादू सुरीन, मनोहर देवगम, गंगाराम होनहागा, अजय निमाई व दर्जनों ग्रामीण मौजूद थे. इसे भी पढ़े : आदित्यपुर">https://lagatar.in/adityapur-congress-leader-anamika-sarkar-announced-a-sit-in-at-adityapur-police-station-on-july-4/">आदित्यपुर: कांग्रेसी नेत्री अनामिका सरकार ने की चार जुलाई को आदित्यपुर थाना पर धरना देने की घोषणा [wpse_comments_template]

Leave a Comment