Search

किरीबुरु : पोणा संक्रांति पर बच्चों के लिए किया गया प्रतियोगिताओं का आयोजन

Kiriburu : जगाकालिया सांस्कृतिक संगठन कार्यालय प्रांगण में 10 अप्रैल को विद्यार्थियों के बीच विभिन्न प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. यह आयोजन जगाकालिया सांस्कृतिक संगठन किरीबुरु-मेघाहातुबुरु के तत्वावधान में महा विशुभ मिलन समारोह सह पोणा संक्रांति के शुभ अवसर पर किया गया है. इसमें विभिन्न स्कूलों के वर्ग नर्सरी से दसवीं तक के छात्र-छात्राओं व बच्चों के बीच अलग-अलग ग्रुप बनाकर चित्रांकन व पेंटिंग और सामान्य ज्ञान का प्रतियोगिता करवाया गया. प्रतियोगिता में बच्चों को प्रकृति से जुड़ी खूबसूरत नजारे, भगवान जगन्नाथ-बलभद्र-सुभद्रा की तस्वीर, स्वतंत्रता सेनानियों व स्वच्छता को लेकर पेंटिंग व तस्वीरें बनानी हैं. इसे भी पढ़ें : चाईबासा">https://lagatar.in/chaibasa-crowd-of-devotees-gathered-in-temples-on-ramnavami/">चाईबासा

: रामनवमी पर मंदिरों में उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़
[caption id="attachment_286555" align="aligncenter" width="600"]https://lagatar.in/wp-content/uploads/2022/04/kiriburu-compettiton.jpg"

alt="" width="600" height="278" /> चित्रांकन करते बच्चे.[/caption]

14 अप्रैल को किया जायेगा पुरस्कृत

प्रतियोगिता के विजेताओं को 14 अप्रैल को किरीबुरु स्थित सामुदायिक भवन प्रांगण में आयोजित महा विशुभ मिलन समारोह सह पोणा संक्रांति कार्यक्रम के समापन समारोह के दौरान पुरस्कृत किया जायेगा. इस दौरान मुख्य अतिथि महाप्रबंधक एके पटनायक, उप महाप्रबंधक जीके नायक, उप महाप्रबंधक सरत साहू, अध्यक्ष एयू नायक, सचिव सत्यजीत साहू, संतोष कुमार पंडा आदि मौजूद थे. इसे भी पढ़ें : धनबाद">https://lagatar.in/dhanbad-dead-body-found-hanging-from-tree-in-forest-near-qatari-bridge/">धनबाद

: कतरी पुल के समीप जंगल में पेड़ से लटकता मिला शव
[wpse_comments_template]  

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp