alt="" width="600" height="250" /> ग्रुप फोटो में सेल अधिकारी व प्रतिभागी.[/caption] [caption id="attachment_339775" align="aligncenter" width="600"]
alt="" width="600" height="248" /> कार्यक्रम स्थल में उपस्थित लोग.[/caption] इसे भी पढ़े : नोवामुंडी">https://lagatar.in/noamundi-ward-member-ramnath-samad-became-deputy-head-of-guwa-western-panchayat/">नोवामुंडी
: गुवा पश्चिमी पंचायत के उप मुखिया बने वार्ड सदस्य रामनाथ समद
सरकारी कामकाज अनुवाद की अपेक्षा मूल रूप से हिंदी में करें : सीजीएम
अपने उद्घाटन संबोधन में प्रतिभागियों को प्रोत्साहित करते हुए सीजीएम कमलेश राय ने सर्वप्रथम इस पहल के लिए कार्मिक व प्रशासन विभाग को बधाई दी. उन्होंने आशा व्यक्त किया कि आज का यह कार्यक्रम राजभाषा में कार्य करने के प्रति कर्मियों में सजगता बढ़ाएगा. साथ ही सरकार की अपेक्षाओं को भी लागू करने में सफलता मिलेगी. उन्होंने कहा कि भारतीय सभ्यता, संस्कृति और संस्कारों की अविरल धारा मुख्य रूप से हिंदी भाषा से ही जीवंत और सुरक्षित रह पाई है. 26 जनवरी 1950 को लागू भारतीय संविधान के अनुच्छेद 343 में यह प्रावधान रखा गया कि संघ की राजभाषा हिंदी व लिपि देवनागरी होगी. अत: अपने संवैधानिक दायित्वों का निर्वहन करने के लिए आवश्यक है कि हम सरकारी कामकाज अनुवाद की अपेक्षा मूल रूप से हिंदी में करें. इसे भी पढ़े : देवघर">https://lagatar.in/deoghar-corona-caught-pace-before-the-start-of-shravani-fair-38-new-cases-surfaced/">देवघर: श्रावणी मेला शुरू होने से पहले कोरोना ने पकड़ी रफ्तार, 38 नए मामले आए सामने
सभी लोगों को हिन्दी का प्रयोग सभी कार्यों में करने की जरूरत : अमित विश्वास
उन्होंने कहा कि हिंदी केवल अनुवाद की भाषा नहीं है, यह जनमानस के हृदय की भाषा है. इसलिए मूल कार्य हिंदी में हो, इस बात का हमें प्रयास करना चाहिए. यहां मैं यह भी कहना चाहूंगा कि राजभाषा हिंदी का विकास और प्रगामी प्रयोग सुनिश्चित करने के लिए हम सबको मिलकर प्रयास करना होगा. वहीं, उप महाप्रबंधक अमित विश्वास ने अपने संबोधन में कहा कि तमाम लोगों को हिन्दी का प्रयोग सभी कार्यों में करने की जरूरत है. विदित हो कि इस कार्यशाला में प्रतिभागियों को भारत सरकार की राजभाषा नीति, नियम व अधिनियमों की जानकारी दी गई. कार्यशाला के मुख्य वक्ता अजय एस मिश्र, राजभाषा अधिकारी किरीबुरु खदान थे. इसे भी पढ़े : चाईबासा">https://lagatar.in/chaibasa-monsoon-starts-with-torrential-rain-rain-will-continue-for-seven-days/">चाईबासा: मूसलाधार बारिश के साथ मानसून शुरू, सात दिनों तक जारी रहेगी बारिश
चर्चा सत्र में भी सभी प्रतिभागियों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया
अजय मिश्र ने उपरोक्त विषय पर सारगर्भित व्याख्यान दिया, जिसकी सभी प्रतिभागियों ने प्रशंसा की. साथ ही मिश्र ने प्रतिभागियों को अन्य ज्ञानप्रद जानकारी देते हुए हिंदी में टिप्पण पत्र लेखन, वाक्यांश पर आधारित पैराग्राफ लिखने का भी अभ्यास कराया. इस कार्यशाला का मुख्य उद्देश्य राजभाषा हिन्दी के प्रगामी प्रयोग के लिए किए गए प्रावधानों के बारे में प्रतिभागियों को अवगत कराना व मूल रूप से हिंदी में काम करने हेतु उन्हें जागरूक करना था. इस दौरान चर्चा सत्र में भी सभी प्रतिभागियों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया. इस सत्र में उपरोक्त विषय पर विभिन्न प्रश्न किए गए, जिनका मिश्र ने समाधान किया. इसे भी पढ़े : धनबाद">https://lagatar.in/dhanbad-odia-vc-of-bbmku-loves-litti-chokha/">धनबाद: BBMKU के उड़िया VC को लिट्टी-चोखा पसंद है [wpse_comments_template]

Leave a Comment