Search

किरीबुरु : 7 जुलाई से सामुदायिक भवन किड्स फन कैम्प का आयोजन

Kiriburu (Shailesh Singh) : रिक्रिएशन क्लब किरीबुरु के तत्वावधान में 7 से 9 जुलाई तक किड्स फन कैम्प का आयोजन किया जायेगा. यह कैम्प किरीबुरु सामुदायिक केन्द्र में प्रातः 9 बजे से दोपहर 12.30 बजे तक आयोजित होगा. यह जानकारी आयोजन समिति के अध्यक्ष बादल मन्ना ने दी. उन्होंने कहा कि 7 जुलाई को विभिन्न स्कूलों के केजी और नर्सरी के बच्चों के बीच बास्केट द बॉल, बैलून बैलेंसिंग, फ्रॉग रेस, पासिंग द बॉल प्रतियोगिता का आयोजन होगा. इसे भी पढ़ें : किरीबुरु">https://lagatar.in/kiriburu-yoga-program-under-the-auspices-of-meghahatuburu-management/">किरीबुरु

: मेघाहातुबुरु प्रबंधन के तत्वावधान में योगाभ्यास कार्यक्रम शुरू
8 जुलाई को पेपर क्राफ्ट, फैंसी ड्रेस, कविता प्रतियोगिता का आयोजन होगा. 9 जुलाई को सोलो सौंग एवं रैंप वॉक का आयोजन नर्सरी व केजी के बच्चों के बीच आयोजित किया जायेगा. इच्छुक बच्चे इस प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए बादल मन्ना (6287862618) एवं सविता दयानन्द (9471540608) से सम्पर्क कर अपना नाम दर्ज करा सकते हैं. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp