Search

किरीबुरू : सीबीएसई बारहवीं की परीक्षा में केन्द्रीय विद्यालय मेघाहातुबुरु के बच्चों का रहा उत्कृष्ट प्रदर्शन

Kiriburu (Shailesh Singh) : सीबीएसई बारहवीं की परीक्षा में केन्द्रीय विद्यालय मेघाहातुबुरु के शत फीसदी छात्र-छात्राओं ने सफलता अर्जित कर विद्यालय का नाम रौशन किया है. केन्द्रीय विद्यालय मेघाहातुबुरु से इस वर्ष बारहवीं की परीक्षा में 78 छात्र-छात्राओं ने रजिस्ट्रेशन कराया था, लेकिन 77 बच्चे ही परीक्षा में शामिल हुए. एक बच्चा पहले टर्म की परीक्षा में शामिल हुआ लेकिन दूसरे टर्म की परीक्षा में शामिल नहीं हुआ. [caption id="attachment_365767" align="aligncenter" width="470"]https://lagatar.in/wp-content/uploads/2022/07/kiriburu-Hamid-Raza.jpeg"

alt="" width="470" height="313" /> हमीद रजा को मिठाई खिलाते परिजन[/caption] इसे भी पढ़ें : चाईबासा">https://lagatar.in/chaibasa-anmol-tirkey-got-financial-rights-in-basanti-kalundiya-and-jagannathpur-degree-college-in-gc-jain-commerce-college/">चाईबासा

: जीसी जैन कॉमर्स कॉलेज में बसंती कालुंडिया व जगन्नाथपुर डिग्री कॉलेज में अनमोल तिर्की को मिला वित्त अधिकार
[caption id="attachment_365772" align="aligncenter" width="455"]https://lagatar.in/wp-content/uploads/2022/07/kiriburu-Shravani-Barik.jpeg"

alt="" width="455" height="303" /> छात्रा श्रावणी बारीक का मुह मीठा कराते अभिभावक[/caption]
इस विद्यालय से विज्ञान में 28, आर्ट्स में 30 तथा वाणिज्य में 19  छात्र-छात्राएं शामिल हुई एंव सभी ने सफलता प्राप्त की. इस विद्यालय से तीनों संकायों में विद्यालय के टॉपर तीन छात्र-छात्राओं में उत्सव कुमार (481 अंक, 96.2 फीसदी, कला), रिषी राज सतपथी (471 अंक, 94.2 फीसदी, वाणिज्य) एंव हमीद रजा (465 अंक, 93 फीसदी, वाणिज्य) रहें. इसे भी पढ़ें : आदित्यपुर">https://lagatar.in/adityapur-anand-marg-universal-relief-team-global-organizes-free-eye-checkup-camp/">आदित्यपुर

: आनन्द मार्ग यूनिवर्सल रिलीफ टीम ग्लोबल ने लगाया निःशुल्क नेत्र जांच शिविर

कला संकाय में छात्र उत्सव ने रचा इतिहास

[caption id="attachment_365560" align="aligncenter" width="497"]https://lagatar.in/wp-content/uploads/2022/07/KIRIBURU-RESULT-2.jpeg"

alt="" width="497" height="331" /> छात्र उत्सव को मिठाई खिलाते उनके परिजन[/caption] कला संकाय में उत्सव कुमार (481 अंक, 96.2 फीसदी) जिसने इतिहास विषय में 100 में 100 अंक लाकर इतिहास रचा. मृत्युंजय परीडा ने (452 अंक, 90.4 फीसदी) एंव मुस्कान परवीन (451 अंक, 90.2 फीसदी) अंक लाकर इस संकाय में टॉप तीन पर रहे. विज्ञान संकाय में श्रावणी बारीक (431 अंक, 86.2 फीसदी), आदित्य कुमार साहू (417 अंक, 83.4 फीसदी) एंव कुणाल सांगा (412 अंक, 82.4 फीसदी) लाकर इस संकाय में टॉप तीन पर रहे. वाणिज्य संकाय में रिषी राज सतपथी (471 अंक, 94.2 फीसदी), हमीद रजा (465 अंक, 93 फीसदी) एंव स्वेता रानी महंता (462 अंक, 92.4 फीसदी) लाकर टॉप तीन पर रहे. इसे भी पढ़ें : किरीबुरु">https://lagatar.in/kiriburu-pushing-pregnant-sautan-out-of-the-house-gave-birth-to-a-child-in-the-verandah-itself/">किरीबुरु

: गर्भवती सौतन को धक्‍का देकर घर से निकाला, बरामदे में ही दिया बच्‍चे को जन्‍म
https://lagatar.in/wp-content/uploads/2022/07/kiriburu-Aditya-Kumar-Sahoo.jpeg"

alt="" width="526" height="350" />

स्कूल प्राचार्य ने जताई खुशी

केवी मेघाहातुबुरु विद्यालय के प्राचार्य पी के षाड़ंगी ने बताया की पिछले वर्ष भी हमारे बच्चों ने शत-प्रतिशत सफलता प्राप्त की थी. इस वर्ष भी हमारे प्रतिभावान बच्चों ने काफी अच्छा प्रदर्शन किया. उन्होंने सभी बच्चों के बेहतर व उज्जवल भविष्य की कामना की. बच्चों की सफलता में उनकी खुद की कड़ी मेहनत, विद्यालय के तमाम शिक्षक-शिक्षिकाओं व स्टाफ का अथक प्रयास एंव अभिभावकों का गाइडेंस रहा है. विद्यालय के आर्ट्स संकाय का छात्र उत्सव कुमार ने इतिहास में 100 में 100 अंक लाकर नया इतिहास बना डाला है. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp