Search

किरीबुरु : ईद पर्व और आदर्श आचार संहिता को लेकर गुवा थाना में हुई शांति समिति की बैठक

Kiriburu : गुवा थाना में मुस्लिम समुदाय का ईद पर्व और पंचायत चुनाव को लेकर शांति समिति की बैठक शनिवार संध्या 6:30 बजे की गई. बैठक की अध्यक्षता गुवा थाना प्रभारी अनिल कुमार यादव ने की. बैठक में शांति पूर्वक ईद मनाने का निर्णय लिया गया. थाना प्रभारी ने कहा कि ईद के दिन गुवा पुलिस गुवा के मस्जिद में तैनात रहेंगे ताकि कहीं कोई अप्रिय घटना ना घटे. इसके साथ ही पंचायत चुनाव को लेकर भावी प्रत्याशियों को आदर्श आचार संहिता की जानकारी दी गई. इसे भी पढ़ें : बोकारो">https://lagatar.in/bokaro-assistant-manager-of-bsl-dies-in-accident/">बोकारो

: दुर्घटना में बीएसएल के सहायक प्रबंधक की मौत
इसके अंतर्गत कहा गया कि कोई भी कार्य आदर्श आचार संहिता के विरुद्ध ना करें. अगर आदर्श आचार संहिता के विरुद्ध कार्य करते पाया गया तो उसके विरुद्ध कानूनी कार्रवाई की जाएगी. इस दौरान सैयद जमीरुल रहमान, नजीर खान, विश्वजीत तांती, विनोद सिंह, पदमा केसरी, चांदमणी  लागुरी, मनोरमा पान, संगीता नायक, समीर शेख, भूषण ठाकुर, रमेश चटर्जी, कैलाश दास, नसीम अंसारी, महताब आलम, एमडी शहजाद सहित काफी संख्या में गणमान्य लोग मौजूद थे. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp