Kiriburu (Shailesh Singh) : नक्सल प्रभावित सारंडा के गंगदा पंचायत अंतर्गत काशिया-पेचा गांव में शुक्रवार को उप मुखिया साधो चाम्पिया की पहल पर पंचायत स्तरीय शिविर लगाया गया. इसमें ग्रामीणों को वृद्धा, विधवा एवं दिव्यांग पेंशन योजना का लाभ दिलाने के लिए फार्म भरा गया. इसके साथ ही बैंक खाता खोलने की लिए भी कागजी कार्रवाई पूरी की गई. मौके पर मुंडा सिंगा सुरीन, पंसस रामेश्वर चाम्पिया, नंदलाल सुरीन, रुईदास सुरीन, जयराम माझु, जितेन्द्र चाम्पिया आदि मौजूद थे.
इसे भी पढ़ें : चाईबासा : बायोमेट्रिक उपस्थिति के बाद ही केयू के कर्मचारी व शिक्षकों को मिलेगा वेतन
Login
0 आपके विचार...
Oldest
यह खबर आपको कैसी लगी, हमें बताएं...
0 आपके विचार...