alt="" width="300" height="135" /> इसे भी पढ़ें :जमशेदपुर">https://lagatar.in/jamshedpur-30-year-old-companions-gathered-in-the-meeting-ceremony-of-the-alumni-of-railway-high-school/">जमशेदपुर
: रेलवे हाई स्कूल के पूर्व छात्रों के मिलन समारोह में जुटे 30 वर्ष पुराने साथी
बच्चों और महिलाओं ने आकर्षक सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया.
[caption id="attachment_320024" align="aligncenter" width="600"]alt="" width="600" height="270" /> पुरस्कार देते मुख्य महाप्रबंधक.[/caption] कार्यक्रम के दौरान बच्चे व महिलाओं ने आकर्षक नृत्य व सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया. सांस्कृतिक कार्यक्रम के विजेताओं को अधिकारियों ने पुरस्कृत किया. मंच का संचालन दीपा राय चौधरी और धन्यवाद ज्ञापन जयश्री नंदकोलियर ने किया. इस दौरान श्रीमंत नारायण पंडा, डॉक्टर विप्लव दास, डॉक्टर सीके मंडल, बोलानी से आए डॉ. माया मांझी, डॉ. अशोक कुमार अमन, नरेंद्र कुमार झा, डॉक्टर सरकार, दीपक प्रकाश, देवाशीष गांगुली, डॉ. आनंद, राजेश सिन्हा सहित सेल के अधिकारी और महिला समिति की महिलाएं उपस्थित थी. [wpse_comments_template]

Leave a Comment