Search

किरीबुरु : शराब खरीदने गए लोगों को दुकान के सामने मिला नकली स्टीकर और बारकोड

Kiriburu : झारखंड सरकार के आबकारी विभाग द्वारा संचालित अंग्रेजी शराब की दुकानों में असली शराब की आड़ में कुछ अवैध व नकली शराब की बिक्री करने का आरोप शराब के शौकीनों द्वारा लगाया जा रहा है. शराब का नियमित सेवन करने वाले कुछ लोगों ने बताया कि झारखंड सरकार द्वारा संचालित अंग्रेजी शराब की दुकानों से विभिन्न ब्रांडों की शराब जब अलग-अलग दिन खरीदी जाती है, तो एक ही ब्रांड के शराब की टेस्ट व स्वाद में किसी-किसी दिन भारी अंतर दिखाई देता है. कई बार खरीदी गई शराब की बोतल की ढक्कन से शराब लीक या निकलता दिखाई देता है. इसकी शिकायत करने के बाद भी दुकानदार द्वारा मामले को गंभीरता से नहीं लिया जाता है. इसे भी पढ़े : जमशेदपुर">https://lagatar.in/jamshedpur-police-took-three-accused-on-remand-in-manpreet-murder-case/">जमशेदपुर

: मनप्रीत हत्याकांड में पुलिस ने तीन आरोपियों को लिया रिमांड पर

स्टीकर स्कैन करने पर दिखाई दे रहे हैं अलग-अलग नंबर

उनका कहना है कि शराब की बोतल के ढक्कन के ऊपर लगे बारकोड युक्त स्टीकर भी संदेह के घेरे में है. अलग-अलग बारकोड युक्त इस स्टीकर को स्कैन करने पर ग्यारह अंकों वाले अलग-अलग इस प्रकार के 31002022433 नंबर दिखाई दे रहे हैं. जबकि जानकारों का कहना है कि बार कोड को स्कैन करने पर उसमें पूरा पता दिखाई देता है कि किस फैक्ट्री से और कब पैक हुआ है आदि. विदित हो कि लोगों ने किरीबुरु स्थित शराब दुकान के बाहर गिरे शराब की ढक्कन के ऊपर लगाये जाने वाले बारकोड युक्त स्टीकर भारी मात्रा में बरामद कर लगातार न्यूज को प्रमाण के तौर पर दिया है. इसे भी पढ़े : मनी">https://lagatar.in/money-laundering-case-ed-court-frames-charge-against-son-and-daughter-of-ncp-mla-kamlesh-singh/">मनी

लॉन्ड्रिंग मामला : ED कोर्ट ने किया NCP विधायक कमलेश सिंह के बेटे और बेटी के खिलाफ चार्ज फ्रेम

फैक्ट्रियों से शराब सील कर भेजने के बाद दुकान के बाहर कैसे मिल रहा है स्टीकर

[caption id="attachment_334867" align="aligncenter" width="229"]https://lagatar.in/wp-content/uploads/2022/06/kiriburu_3-229x300.jpg"

alt="" width="229" height="300" /> शराब दुकान के बाहर से मिले स्टीकर.[/caption] इस दौरान इन्होंने झारखंड सरकार के आबकारी विभाग व शराब दुकान संचालकों से सवाल पूछा है कि अगर शराब की फैक्ट्रियों में शराब पैक व सील बंद कर और उस पर उक्त सरकारी बारकोड युक्त स्टीकर लगाकर झारखंड सरकार द्वारा संचालित तमाम अंग्रेजी शराब दुकानों में भेजा जाता है. फिर इतने तादाद में यह स्टीकर शराब दुकान के बाहर कैसे मिल रहा है. ऐसे में यह स्टीकर प्रमाणित कर रहे हैं कि कहीं न कहीं शराब की खाली बोतलों में अवैध शराब को भरकर व उसमें नकली ढक्कन व लेबल और यह स्टीकर लगाकर आम ग्राहकों को नकली शराब असली बताकर महंगे दामों पर बेचा जा रहा है. अब लोगों को समझ में नहीं आ रहा है कि वह असली शराब की दुकान से कहीं नकली शराब तो खरीदकर कहीं नहीं पी रहे हैं. इसे भी पढ़े : चाकुलिया">https://lagatar.in/chakulia-blood-donation-camp-of-kudmi-culture-development-committee-started-in-kerukocha/">चाकुलिया

: केरुकोचा में कुड़मी संस्कृति विकास समिति का रक्तदान शिविर शुरू

पुलिस ने पूर्व में दो बार अवैध शराब के कारोबार का किया था उद्भेदन

[caption id="attachment_334872" align="aligncenter" width="360"]https://lagatar.in/wp-content/uploads/2022/06/किरीबुरु-360x180.jpg"

alt="" width="360" height="180" /> पूर्व में पुलिस द्वारा पकडे़ गये लोगों की फाईल तस्वीरें.[/caption] उल्लेखनीय है कि किरीबुरु पुलिस ने पूर्व में किरीबुरु स्थित शराब दुकान से अवैध शराब के कारोबार का दो बार उद्भेदन कर इस कार्य में लिप्त शराब दुकान के कर्मचारियों को पकड़ जेल भेजा था. साथ ही इनके पास से भारी मात्रा में नकली शराब, शराब के बोतल का ढक्कन, लेबल, बार कोड युक्त स्टीकर आदि बरामद किया था. फिर भी यह अवैध धंधा रूकने का नाम नहीं ले रहा है. इसे भी पढ़े : आदित्यपुर">https://lagatar.in/adityapur-a-pit-left-by-laying-pipeline-in-gamharia-deputy-mayor-did-the-leveling/">आदित्यपुर

: गम्हरिया में पाइपलाइन बिछाकर छोड़ दिया गया गड्ढा, उप मेयर ने कराया समतलीकरण
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp