Search

किरीबुरू : तेज हवा और बारिश से लोगों की परेशानी बढ़ी, तापमान 20 डिग्री पहुंचा

Kiriburu (Shailesh Singh) : किरीबुरु-मेघाहातुबुरु शहर में तेज हवा चलने से लोगों की परेशानी बढ गई है. तेज व ठंडी हवाओं के साथ वर्षा से जन-जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. ठंडी हवाओं की वजह से लोग घरों में भी हल्का गर्म कपड़ा पहनने लगे हैं. 14 सितम्बर को किरीबुरु शहर का न्यूनतम तापमान 20 डिग्री एवं अधिकतम 24 डिग्री के आसपास था. दिन भर वर्षा होने की संभावना जताई जा रही है. इस दौरान पूरे शहर में घना कोहरा छाया हुआ है. खराब मौसम की वजह से स्कूलों में बच्चों की उपस्थिति भी आम दिनों की अपेक्षा कम देखी गई. शहर की सड़कों पर भी लोगों की गतिविधियां कम है. इसे भी पढ़ें :बहरागोड़ा">https://lagatar.in/baharagora-despite-ngts-ban-illegal-sand-trade-is-going-on-indiscriminately/">बहरागोड़ा

: एनजीटी के रोक के बावजूद धड़ल्ले से हो रहा बालू का अवैध कारोबार
[wpse_comments_template]    

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp