Search

Kiriburu  : लिपुंगा के जंगलों में नक्सली गतिविधियां बढ़ने से पुलिस अलर्ट

Kiriburu (Shailesh Singh) : गुवा थाना के कोल्हान वन क्षेत्र अन्तर्गत लिपुंगा गांव क्षेत्र के जंगलों में भाकपा माओवादी नक्सलियों की अचानक बढ़ी गतिविधियों से विभिन्न गांवों के ग्रामीण परेशान व दहशत में हैं. उल्लेखनीय है कि इसी गांव क्षेत्र के जंगल में जुलाई माह में पुलिस व सीआरपीएफ ने भाकपा माओवादी के पांच कुख्यात नक्सलियों कांडे होनहागा व अन्य को मार गिराया था. सारंडा के हतनाबुरु गांव निवासी एरिया कमांडर पांडू हांसदा व एक महिला नक्सली को जिंदा पकड़ा गया था. इस मुठभेड़ में पांडू हंसदा की पत्नी सपनी हांसदा भी मारी गई थी. इसे भी पढ़ें :  Ghatshila">https://lagatar.in/ghatshila-death-anniversary-of-jharkhand-agitator-dhanai-soren-celebrated/">Ghatshila

  : झारखंड आंदोलनकारी धनाई सोरेन की मनाई गई पुण्यतिथि
ग्रामीण सूत्रों से के अनुसार लिपुंगा क्षेत्र के जंगलों में 22 अगस्त की अहले सुबह हथियारबंद नक्सलियों की गतिविधियां देखी गयी थी. इन गतिविधियों के बाद पुलिस ने भी अपनी सक्रियता अचानक बढ़ा दी है. अगर दोनों टीमों के बीच आमना-सामना हुआ तो मुठभेड़ से भी इन्कार नहीं किया जा सकता है. इसलिए ग्रामीण दहशत में हैं और जंगल की ओर जाने से कतरा रहे हैं. इससे ग्रामीणों की परेशानी भी बढ़ गई है, क्योंकि ग्रामीण जंगल में वनोत्पाद लाने जाते हैं. उन्हें बेचकर परिवार का भरण पोषण करते हैं. कई ग्रामीण जंगल में मवेशी चराने जाते हैं. वहां नहीं जाने के कारण मवेशियों के लिए चारा लाने में परेशानी हो रही है. इसे भी पढ़ें :  Bahragoda">https://lagatar.in/bahragoda-villagers-are-forced-to-walk-on-bad-roads/">Bahragoda

: बदहाल सड़क पर चलने को मजबूर हैं ग्रामीण
[wpse_comments_template]  

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp