Search

किरीबुरु : पुलिस ने सोनुवा के पोड़ाहाट जंगल से कुख्यात नक्सली डेबरा बरजो को किया गिरफ्तार

Kiriburu : पश्चिम सिंहभूम जिला पुलिस ने सोनुवा थाना अन्तर्गत पोड़ाहाट जंगल में 1/2 जनवरी की मध्य रात्रि विशेष अभियान चलाकर पीएलएफआई नक्सली संगठन के कुख्यात नक्सली डेबरा बरजो को गिरफ्तार किया है. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार डेबरा बरजो गुदड़ी थाना क्षेत्र का निवासी है. उसपर दर्जन भर केस विभिन्न थाना में दर्ज हैं. सूत्रों का कहना है कि गिरफ्तार नक्सली डेबरा बरजो को सोनुवा थाना अथवा किसी अज्ञात स्थान पर रखकर पूछताछ की जा रही है. हालांकि पुलिस उसकी गिरफ्तारी की पुष्टि नहीं कर रही है. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp