Search

किरीबुरू : फरार वारंटी को पुलिस ने किया गिरफ्तार, भेजा जेल

Kiriburu (Shailesh Singh) : किरीबुरु पुलिस ने बराईबुरु गांव में छापेमारी कर वर्षों से फरार चल रहे वारंटी कुंकल पूर्ति (48 वर्ष) को गिरफ्तार किया है. पूछताछ के बाद पुलिस ने वारंटी को मंगलवार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया. इस संबंध में थाना प्रभारी फिलमोन लकड़ा ने बताया कि कुंकल पूर्ति किरीबुरु थाना कांड संख्या-28/ 2002 का फरार अभियुक्त था. इसे भी पढ़ें : नोवामुंडी">https://lagatar.in/noamundi-milan-club-meeting-held-in-barajamda-regarding-durga-puja/">नोवामुंडी

: बड़ाजामदा में दुर्गा पूजा को लेकर मिलन क्लब की बैठक आयोजित
वर्षों से वह फरार चल रहा था. उसके खिलाफ शराब के अवैध कारोबार अथवा देशी महुआ शराब की अवैध चुलाई से जुड़ा मामला दर्ज था. उन्होंने बताया कि किरीबुरु थाना कांड से जुड़े विभिन्न मामलों के तमाम फरार आरोपियों की गिरफ्तारी का प्रयास निरंतर जारी है. [wpse_comments_template]  

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp