Search

किरीबुरु : दुष्कर्म के आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर भेजा जेल

Kiriburu : किरीबुरु थाना अन्तर्गत कलैता गांव निवासी चार बच्चों की मां के साथ मारपीट, दुष्कर्म और हत्या करने की धमकी देने वाले आरोपी पिड़िता के देवर जक्रियस किस्पोट्टा को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. जक्रियस किस्पोट्टा पिता पौलुस किस्पोट्टा को किरीबुरु थाना प्रभारी फिलमोन लकड़ा के नेतृत्व में पुलिस टीम ने 30 मई को गिरफ्तार किया . पिड़ित महिला ने अपने देवर जक्रियस किस्पोट्टा के खिलाफ किरीबुरु थाना में कांड संख्या- 15/22, दिनांक 20.5.22, धारा-341/323/307/504/506/376 के तहत मामला दर्ज कराया था. लगातार न्यूज से बातचीत में महिला ने बताया की उसका पति वर्ष 2012 से एक आपराधिक मामले में जेल में बंद है. इसे भी पढ़ें :किरीबुरु:">https://lagatar.in/kiriburu-giluwa-couple-kept-their-election-promise-started-water-supply-from-tanker/">किरीबुरु:

गिलुवा दपंती ने निभाया चुनावी वादा, टैंकर से शुरू की पानी की सप्‍लाई

हत्या की धमकी देता रहता था

वह किसी तरह मेहनत, मजदूरी कर अपने व परिवार का भरण -पोषन कर रही थी. पति के नहीं रहने की वजह से उसका देवर हत्या और उसके साथ दुष्कर्म करने की धमकी देता रहता था. 18 मई को वह शराब के नशे में घर में घुस मारपीट कर उसके साथ दुष्कर्म किया. 19 मई को जब वह घर में अपने बच्चों के साथ सोई थी तो देवर ने शराब के नशे में पुनः उसके साथ दुष्कर्म करने का प्रयास किया. विरोध करने पर बेरहमी से उसकी पिटाई की और हत्या करने की कोशिश की. महिला को घायल स्थिति में किरीबुरु पुलिस ने सेल अस्पताल में भर्ती कराया था. पिड़िता ने बताया की आरोपी देवर घर में रखा चावल, महुआ, राशन कार्ड, आधार कार्ड आदि भी अपने साथ ले गया. गिरफ्तारी के बाद जक्रियस ने बताया की उसने सभी समान को उसके घर में रख दीया है. इसे भी पढ़ें :जमशेदपुर:">https://lagatar.in/jamshedpur-kidnapped-restaurant-operator-from-golmuri-as-armyman-left-with-14-lakh-extortion/">जमशेदपुर:

गोलमुरी से आर्मीमैन बनकर रेस्टूरेंट संचालक का अपहरण, 14 लाख रंगदारी लेकर छोड़ा

 इसके आतंक से सब लोग थे परेशान 

दूसरी तरफ जक्रियस के पिता पौलुस किस्पोट्टा ने बताया की जक्रियस अच्छा आदमी नहीं है. उसने ओडिशा के केवलंग निवासी एक लड़की से शादी की थी. उससे चार लड़की व एक लड़का है. तीन वर्ष पूर्व  पत्नी व बच्चों को भी मारपीट कर भगा दिया. इसके आतंक से सब लोग परेशान है. किरीबुरु थाना प्रभारी ने पिड़ित महिला व उसके ससुर  की  आर्थिक मदद भी की. [wpse_comments_template]    

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp