Search

किरीबुरू : पुलिस ने आईईडी लगाने वाले तीन नक्सलियों को किया गिरफ्तार

Kiriburu (Shailesh Singh) : पुलिस अधीक्षक आशुतोष शेखर से मिली सूचना के आधार पर गोईलकेरा पुलिस को नक्सलियों के विरुद्ध बड़ी सफलता हाथ लगी है. पुलिस ने एसपी से प्राप्त सूचना के आधार पर छापेमारी कर आईईडी बम लगाने वाले तीन नक्सलियों को गिरफ्तार किया है. पकडे़ गये तीनों नक्सली विभिन्न कांडों में वांछित हैं. नक्सलियों के गोईलकेरा बाजार क्षेत्र में भ्रमणशील होने की खबर के बाद अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी कपिल चौधरी के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया. टीम द्वारा गिलितपि बाजार में छापेमारी कर नक्सली दस्ते के सदस्य सिनु सुरीन को गिरफ्तार किया गया है. इसे भी पढ़ेंजमशेदपुर">https://lagatar.in/jamshedpur-mp-inaugurated-saraswati-puja-pandal-at-many-places-in-the-city/">जमशेदपुर

: सांसद ने शहर में कई जगहों पर सरस्वती पूजा पंडाल का किया उद्घाटन

दैनिक उपयोग का सामान लेने बाजार आया था सिनु

लोवबेड़ा गांव का सिनु सुरीन संगठन के लिए दैनिक उपयोग का सामान लेने बाजार आया था. इसके अलावा मारादिरी के रहने वाले रांदो बोयपाई और अर्जुन मुंडा को भी आईईडी बम लगाने के मामले में गिरफ्तार किया गया है. मारादिरी के पास जंगल में आईईडी की चपेट में आकर सिंगराय पूर्ति नामक ग्रामीण की मौत हो गई थी. जांच में रांदो और अर्जुन की बम लगाने में संलिप्तता सामने आई थी. जिसके बाद से ही पुलिस उनकी तलाश में जुट गई थी. छापेमारी में सीआरपीएफ के सहायक कमांडेंट राजेश कुमार पांडे, संजीत कुमार, सोनुआ थाना प्रभारी सोहनलाल और गोइलकेरा थाना प्रभारी राहुल कुमार सिंह आदि भी शामिल थे. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp