Search

Kiriburu : सारंडा जंगल में पुलिस, सीआरपीएफ व कोबरा जवान घुसे

Kiriburu (Shailesh Singh) : सारंडा में नक्सलियों की अचानक बढ़ी गतिविधियों के मद्देनजर चाईबासा पुलिस व सीआरपीएफ ने बड़ा अभियान व प्रहार की तैयारी शुरू कर दी है. सूत्रों के अनुसार सारंडा जंगल स्थित छोटानागरा एवं जराईकेला थाना के सीमावर्ती घने जंगलों में नक्सलियों की अचानक बढ़ी गतिविधियों व सक्रियता की सूचना के बाद पुलिस ने अपनी सक्रियता तेज कर दी है. पुलिस, सीआरपीएफ और कोबरा के जवानों ने इस ऑपरेशन का मुख्य केन्द्र छोटानागरा को बनाया है. सात अगस्त की अहले सुबह से सीआरपीएफ व कोबरा बटालियन की 6-7 कंपनियों का पहुंचना सुबह लगभग 5 बजे से दोपहर तक जारी रहा. इसे भी पढ़ें :  Jamshedpur">https://lagatar.in/jamshedpur-320-people-were-given-medicine-after-examination-in-the-medical-camp-of-district-congress/">Jamshedpur

: जिला कांग्रेस के मेडिकल कैंप में 320 लोगों को जांच के बाद दी गई दवा
ये सारे जवान मोटरसाइकिल, पैदल व अन्य वाहनों से सारंडा के घने जंगलों में छोटानागरा के रास्ते प्रवेश करते देखे गये. हालांकि दोपहर लगभग दो बजे के आसपास सारंडा जंगल क्षेत्र के गांवों में तेज आवाज सुने जाने की अफवाह भी फैली, लेकिन इसकी पुष्टि कहीं से भी नहीं हो सकी. संभावना जताई जा रही है कि देर रात अथवा सुबह तक नक्सलियों के साथ सारंडा जंगल के उक्त क्षेत्रों से मुठभेड़ जैसी खबरें सुनने को मिले अथवा नक्सली अपना कैंप क्षेत्र को छोड़ सुरक्षित भाग निकले हों. गांव वाले भी जवानों को इतनी संख्या में देख तरह-तरह की बातें कर रहे हैं. ग्रामीण सूत्रों के अनुसार जवानों के काफिले में बिहार नंबर की भी गाड़ियां देखी गई हैं. बिहार नंबर के वाहनों से भी काफी संख्या में जवान पहुंचे हैं. भारी तादाद में जवानों को देख कयास लगाया जा रहा है कि जंगल में बड़ा ऑपरेशन चलने वाला है. इसे भी पढ़ें :  Chandil">https://lagatar.in/chandil-40-thousand-cft-sand-seized-from-ichagarh-in-the-raid-of-mining-department/">Chandil

  : खनन विभाग की छापामारी में ईचागढ़ से 40 हजार सीएफटी बालू जब्त
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp