alt="" width="300" height="135" /> शराब बनाने के लिए फुलाया गया महुआ को बहाते जवान.[/caption] इसे भी पढ़ें : बजट">https://lagatar.in/relief-from-inflation-before-the-budget-the-price-of-commercial-cylinder-is-rs-91-point-50-decreased/">बजट
से पहले महंगाई से मिली राहत, कमर्शियल सिलेंडर के दाम 91.50 रुपये घटे https://youtu.be/2VdOJzegAbE
महिलाओं ने पुलिस को बताया की वह हर रोज यहां लकड़ी आपूर्ति करती हैं. इसके एवज में भट्ठी संचालक प्रत्येक बंडल 100 रुपए देता है. पुलिस घटनास्थल से फुलाये गये जावा महुआ का सैंपल ले लिया है, जिसे जांच के लिए भेजा जायेगा. पुलिस की इस कार्यवाही से अवैध शराब माफियाओं को लाखों रुपए का नुकसान हुआ है. इसके अलावे बराईबुरु-टाटीबा आदि क्षेत्र के ग्रामीणों में खुशी और माफियाओं में खलबली मच गई है. [caption id="attachment_233020" align="aligncenter" width="300"]
alt="" width="300" height="135" /> लकड़ी का बंडल लेकर पहुंची महिलाएं.[/caption] इसे भी पढ़ें : वित्त">https://lagatar.in/finance-minister-nirmala-sitharaman-presenting-the-budget-told-the-blueprint-of-25-years/">वित्त
मंत्री निर्मला सीतारमण पेश कर रहीं बजट, बताया 25 साल का ब्लूप्रिंट
आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापामारी जारी
[caption id="attachment_233021" align="aligncenter" width="300"]alt="" width="300" height="135" /> बहाया गया शराब.[/caption] एसडीपीओ अजीत कुमार कुजूर ने बताया कि इस अवैध कारोबार में लिप्त लोगों के खिलाफ नामजद प्राथमिकी दर्ज कर उनकी गिरफ्तारी हेतु छापेमारी के साथ-साथ जरुरी कानूनी कार्यवाही की जा रही है. उन्होंने कहा कि ऐसे अवैध कारोबार से जुड़ी जानकारी लोग पुलिस को दें. सूचना देने वालों का नाम गुप्त रखा जायेगा. उन्होंने कहा कि समय-समय पर ऐसा अभियान व कार्यवाही जारी रहेगी. [wpse_comments_template]

Leave a Comment