Kiriburu (Shailesh Singh) : किरीबुरु के इन्स्पेक्टर वीरेन्द्र एक्का के नेतृत्व मे किरीबुरु थाना पुलिस ने सारंडा जंगल के सैडल गेट क्षेत्र में सघन वाहन जांच अभियान चलाया. इस क्रम में बड़ाजामदा व मनोहरपुर की तरफ जाने वाली सभी वाहनों की तलाशी ली गई. यह वाहन जांच पूजा के दौरान अपराधियों व असामाजिक तत्वों की गतिविधियां को नियंत्रित करने, मादक पदार्थों व गैरकानूनी सामान की तस्करी, नक्सल गतिविधियां को रोकने समेत अन्य वजहों से की जा रही है.
इसे भी पढ़ें : रांची में मिले डेंगू के 31 मरीज, चिकनगुनिया के 25 मामले
वाहन जांच अभियान से अनेक लोगों में खलबली मची रही. उल्लेखनीय है कि इसी मार्ग से ओडिशा से गांजा आदि की तस्करी भी तस्कर करते हैं. कुछ माह पूर्व ही छोटानागरा पुलिस ने एक कार से 108 किलो गांजा बरामद किया था. कार में सवार तस्कर घने जंगलों का लाभ उठाकर भागने में सफल रहे थे. इस दौरान थाना प्रभारी फिलमोन लकड़ा, एएसआई रंजीत महतो व अन्य जवान मौजूद थे.
[wpse_comments_template]