Search

किरीबुरू : लापता दो नाबालिग लड़कियों को पुलिस ने रांची से किया बरामद

Kiriburu (Shailesh Singh) : किरीबुरु थाना अन्तर्गत बिरसा टोला निवासी दो नाबालिग लड़की के गायब होने की शिकायत मिलने के कुछ घंटे बाद हीं किरीबुरु पुलिस ने रांची से सकुशल दोनों नाबालिग को बरामद कर लिया. दोनों सहेलियों के सकुशल बरामदगी से दोनों की मां व परिजन तथा पुलिस ने राहत की सांस ली. किरीबुरु थाना प्रभारी फिलमोन लकड़ा ने बताया की दोनों नाबालिग युवती की मां ने 23 अक्टूबर को मामला दर्ज कराया था. इसे भी पढ़ें :घाटशिला:">https://lagatar.in/ghatshila-sohrai-festival-begins-with-cow-worship-in-rural-areas-owners-of-best-performing-bulls-will-be-rewarded-on-wednesday/">घाटशिला:

गोट पूजा के साथ सोहराय पर्व शुरू, बुधवार को पुरस्कृत होंगे सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले बैलों के मालिक
शिकायत के कुछ घंटें बाद हीं दोनों युवती को किरीबुरू के एक युवक के साथ उसी शाम रांची पुलिस के सहयोग से रांची से बरामद कर लिया गया. 24 अक्टूबर को तीनों को रांची से किरीबुरू लाया गया. दोनों से चाईल्ड लाईन की टीम को बुलाकर जांच व पूछताछ कराई जाएगी. बताया जा रहा है कि एक युवती का प्रेम प्रसंग साथ में पकड़े गए युवक के साथ था. तीनों घर से एक साथ फरार हो गये थे. तीनों बच्चें अत्यंत गरीब परिवार से हैं. दोनों के परिजनों ने पुलिस का आभार प्रकट किया. इसे भी पढ़ें :चांडिल">https://lagatar.in/chandil-district-players-performed-better-won-13-medals-in-state-level-competition/">चांडिल

: जिले के खिलाड़ियाें ने किया बेहतर प्रदर्शन, राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में हासिल किए 13 मेडल
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp