Kiriburu : लगातार न्यूज में खबर छपने के 24 घंटे के अंदर बोलानी थाना पुलिस ने सेल की बोलानी लौह अयस्क खदान के टाउनशिप स्थित सेल की आवास संख्या- डब्लू 440 पर से अवैध कब्जा को हटवा दिया. उल्लेखनीय है कि उक्त आवास को सेल प्रबंधन ने अपने एक सेलकर्मी को आवंटित किया था. इसी दौरान उस आवास का ताला तोड़ बोलानी के ही गैर सेलकर्मी अमित प्रधान ने कब्जा कर लिया था. सेल आवास पर अवैध तरीके से कब्जा किये व्यक्ति को उक्त आवास से कब्जा हटाने के लिए सेल की बोलानी प्रबंधन ने बोलानी थाने में आवेदन दिया था, लेकिन पुलिस उस आवास को कब्जा मुक्त कराने में कोई रूचि नहीं दिखा रही थी. इसे भी पढ़ें : बेंगलुरु">https://lagatar.in/investors-meet-of-ranchi-smart-city-in-bangalore-investors-invited-in-the-auction-of-41-plots/">बेंगलुरु
में रांची स्मार्ट सिटी का इन्वेस्टर्स मीट, 41 प्लॉट्स की नीलामी में आमंत्रित किये गये निवेशक [wpse_comments_template]
किरीबुरु : पुलिस ने सेलकर्मी के आवास से अवैध कब्जा हटवाया

Leave a Comment