Kiriburu (Shailesh Singh) : बुरु राईका गांव से जेटेया पुलिस ने चुडू़ सिरका का शव को बरामद कर अपने साथ ले गई. चुडू़ सिरका की हत्या आज अहले सुबह नक्सलियों ने पुलिस मुखबिरी के आरोप में गोली मार कर दी थी. हत्या के बाद नक्सलियों ने घटनास्थल पर लाल स्याही से हस्तलिखित पर्चा भी छोडा़ था, जिसमें पुलिस मुखबिर होने की बात लिखी हुई थी. राईका, बुरु राईका, बेडा़ राईका दि गांव वर्षों से नक्सलियों का सुरक्षित जोन रहा है.
इसे भी पढ़ें : हेमंत ने सुप्रीम कोर्ट में अपनी याचिका में कहा- आम चुनावों के मद्देनजर हुई गिरफ्तारी, जिस भूमि का जिक्र उससे कोई सरोकार नहीं
अब पुलिस निरंतर आपरेशन चलाकर इस क्षेत्र को नक्सलियों से मुक्त कराने के निरंतर प्रयास में लगी है. पिछले वर्ष नोवामुण्डी थाना क्षेत्र से दो विस्फोटक भंडार गृह से भारी मात्रा में विस्फोटकों की लूट की घटना को अंजाम देने के बाद नक्सली इसी राईका गांव होते भागे थे. पुलिस टीम काफी सतर्कता बरतते हुये आज दोपहर में बुरु राईका गांव पहुंच शव को बरामद कर वापस आई.
इसे भी पढ़ें : बेरमो : हेमंत सोरेन की गिरफ्तारी के विरोध में लालपनिया में बंद असरदार
चक्रधरपुर : बंद पूरी तरह रहा बेअसर, खुले रहे बाजार व दुकान
Chakradharpur (Shambhu Kumar) : झारखंड में मची सियासी हलचल व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के हिरासत में लिये जाने के मामले के बीच सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे बंदी संबंधित पोस्टर को लेकर गुरुवार को चक्रधरपुर में आम दिनों की तरह बाजार व दुकानें खुली रहीं. आदिवासी मूलवासी संगठन की ओर से मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की गिरफ्तारी के विरोध में गुरुवार को झारखंड बंद का एलान संबंधित लिखी हुई बातें बुधवार रात से फेसबुक, व्हट्सएप व अन्य सोशल मीडिया पर वायरल हो रही थी.
इसे भी पढ़ें : जमशेदपुर : टाटा मोटर्स के 250 स्थायी किए गए कर्मियों का मेडिकल टेस्ट पांच से 19 फरवरी तक
इसे लेकर शहर के लोग असंमंजस में भी थे. हालांकि गुरुवार को रोजाना की तरह लोगों ने अपनी दुकानें खोली व आम दिनों की तरह बाजार में चहल पहल रहा. हालांकि शहर की विधि व्यवस्था न बिगड़े इसे देखते हुये पुलिस-प्रशासन की ओर से जगह-जगह पुलिस जवानों की तैनाती की गई थी.
इसे भी पढ़ें : बेरमो : हेमंत सोरेन की गिरफ्तारी के विरोध में लालपनिया में बंद असरदार
एसपी, डीसी ने पुलिस जवानों के साथ किया फ्लैग मार्च
शहर की विधि व्यवस्था को लेकर गुरुवार शाम को पश्चिमी सिंहभूम जिला के उपायुक्त अन्नय मित्तल,पुलिस अधीक्षक आशुतोष शेखर के नेतृत्व में शहर में फ्लैग मार्च किया गया. चक्रधरपुर की पवन चौक, बाटा रोड, पुरानी रांची रोड समेत अन्य स्थानों में फ्लैग मार्च किया गया. इस दौरान पोड़ाहाट अनुमंडल पदाधिकारी रीना हांसदा, पोड़ाहाट अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी दिलीप खलखो, थाना प्रभारी चन्द्रशेखर कुमार के साथ-साथ बड़ी संख्या में पुलिस जवान मौजूद थे.
इसे भी पढ़ें : गढ़वा : नये अपर समाहर्ता ने संभाला पदभार
चक्रधरपुर : मुखियाओं संग ग्रामीणों का प्रखंड कार्यालय के समीप प्रदर्शन
- अबुआ आवास योजना की सूची में ग्राम सभा के आधार पर लाभुकों का चयन नहीं होने से नाराज है सभी पंचायत के मुखिया
Chakradharpur (Shambhu Kumar) : अबुआ आवास की प्राथमिकता सूची ग्रामसभा के अनुरुप नहीं होने से चक्रधरपुर प्रखंड के सभी पंचायतों के मुखियाओं में नाराजगी व्याप्त है. इसे लेकर चक्रधरपुर प्रखंड की विभिन्न पंचायत के मुखियाओं ने ग्रामीणों के साथ चक्रधरपुर प्रखंड कार्यालय के बाहर धरना प्रदर्शन किया. मुखिया संघ के नेतृत्व में बुलाये गये इस धरना प्रदर्शन का नेतृत्व चक्रधरपुर मुखिया संघ के अध्यक्ष सह सुरबुड़ा पंचायत के मुखिया जंगल सिंह गागराई कर रहे थे.
इसे भी पढ़ें : जमशेदपुर : टाटा मोटर्स के 250 स्थायी किए गए कर्मियों का मेडिकल टेस्ट पांच से 19 फरवरी तक
धरना प्रदर्शन के दौरान मुखियाओं ने जिला प्रशासन व सरकार के प्रति अपनी नाराजगी जतायी. मौके पर मुखिया संघ के अध्यक्ष जंगल सिंह गागराई ने कहा कि अबुआ आवास योजना में त्रुटीपूर्ण प्राथमिकता सूची सुधार कराने की मांग हम लगातार अधिकारियों से कर रहे हैं, लेकिन इस ओर ध्यान नहीं दिया जा रहा है. इसे लेकर ही शांतिपूर्ण तरीके से धरना प्रदर्शन किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि चक्रधरपुर प्रखंड के कुल 23 पंचायत में अबुआ आवास की प्राथमिकता सूची में ग्रामसभा के अनुरुप लाभुकों के नाम नहीं है.
इसे भी पढ़ें : हेमंत सोरेन की गिरफ्तारी पर ममता बनर्जी ने कहा, भाजपा चुनाव जीतने के लिए सबको जेल में डाल रही है…
इससे जरुरतमंद लाभुक अबुआ आवास योजना का लाभ लेने से वंचित हो रहे हैं. साथ ही इससे पंचायत के पंचायत प्रतिनिधियों को गांव के ग्रामीणों के विरोध का भी सामना करना पड़ रहा है.धरना प्रदर्शन गुरुवार दिन के लगभग 11 बजे प्रारंभ हुआ. इसके बाद दिन के लगभग साढ़े तीन बजे चक्रधरपुर के अंचलाधिकारी गिरजानंद किस्कू ने मुखियाओं व ग्रामीणों को समझाते हुये धरना प्रदर्शन खत्म करने का आग्रह किया.
इसे भी पढ़ें : ED को आज कोर्ट ने नहीं दी हेमंत सोरेन से पूछताछ की अनुमति
अंचलाधिकारी ने कहा कि मांगों को वरीय अधिकारियों को अवगत कराकर जल्द से जल्द समस्या का समाधान कराया जा रहा है. साथ ही पुन: ग्रामसभा के आधार पर ही अबुआ आवास के लाभुकों का चयन करने की प्रक्रिया करायी जाएगी. आश्वासन के बाद मुखियाओं व ग्रामीणों ने अपना धरना प्रदर्शन खत्म किया. इस दौरान चक्रधरपुर प्रखंड की सिलफोड़ी, जामिद, सुरबुड़ा, चन्द्री, चैनपुर, कुलीतोड़ांग, बाईपी,ईटोर समेत अन्य विभिन्न पंचायत के मुखिया व ग्रामीण मौजूद थे.
इसे भी पढ़ें : ED को आज कोर्ट ने नहीं दी हेमंत सोरेन से पूछताछ की अनुमति
चक्रधरपुर : नुक्कड़ नाटक पेश कर डायन हत्या रोकने का दिया संदेश
Chakradharpur (Shambhu Kumar) : चक्रधरपुर-चाईबासा मुख्य मार्ग के बोड़दा पुल के समीप उलीगुटू गांव में लगने वाले साप्ताहिक बाजार में गुरुवार शाम डायन हत्या रोकने को लेकर नुक्कड़ नाटक पेश किया गया. चक्रधरपुर के किरदार नाट्य दल की ओर से आयोजित इस नुक्कड़ नाटक के दौरान ग्रामीणों को डायन के नाम पर होने वाले हत्या को रोकने के लिए जागरुक किया गया.
इसे भी पढ़ें : हेमंत ने सुप्रीम कोर्ट में अपनी याचिका में कहा- आम चुनावों के मद्देनजर हुई गिरफ्तारी, जिस भूमि का जिक्र उससे कोई सरोकार नहीं
इस दौरान ग्रामीणों को शराब का सेवन न करने, डायन के नाम पर किसी को भी प्रताड़ित न करने इत्यादि को लेकर कलाकारों ने नुक्कड़ नाटक के माध्यम से जानकारी दी.इस मौके पर किरदार नाट्य दल के प्रमुख दीनकर शर्मा, अनुराग शर्मा, किट्टू कुमारी समेत अन्य कलाकार मौजूद थे.
इसे भी पढ़ें : बेरमो : हेमंत सोरेन की गिरफ्तारी के विरोध में लालपनिया में बंद असरदार