Kiriburu (Shailesh Singh) : मेघाहातुबुरू स्थित साप्ताहिक शनिचरा हाट-बाजार बाजार प्रांगण में 3 सितंबर की देर शाम से जेएच06पी-1310 नम्बर की काला रंग की पल्सर बाइक लावारिस हालत में अब तक खड़ी है. इस बाइक के मालिक का अभी तक पता नहीं चल पाया है. ज्ञात हो कि 3 सितम्बर को यहां साप्ताहिक शनिचरा हाट लगा था. इस हाट में स्थानीय लोगों के अलावे बाहर से भी लोग आये थे. कौन यहां बाइक छोड़कर चला गया यह पता नहीं चल पा रहा है. किरीबुरू थाना को इसकी जानकारी मिलने के बाद वह बाजार पहुंच कर बाइक को थाने ले गई है और वाहन मालिक के बारे में पता लगा रही है. इसे भी पढ़ें : चाईबासा">https://lagatar.in/chaibasa-in-kumardugi-the-woman-was-beaten-up-by-her-in-laws-and-taken-out-of-the-house-the-injured-admitted-to-the-hospital/">चाईबासा
: कुमारडूगी में महिला को ससुरालवालों ने मारपीट कर घर से निकाला, घायल अस्पताल में भर्ती [wpse_comments_template]
किरीबुरू : साप्ताहिक बाजार से पुलिस ने जब्त की लावारिस हालत में खड़ी बाइक

Leave a Comment