Search

Kiriburu  : दुर्गा पूजा को लेकर पुलिस ने गुवा में निकाली फ्लैग मार्च

Kiriburu (Shailesh Singh) :   दुर्गा पूजा को लेकर पुलिस ने गुवा में बुधवार को किरीबुरू इंस्पेक्टर बमबम कुमार के नेतृत्व में फ्लैग मार्च निकाला. यह फ्लैग मार्च गुवा थाना से निकल कर डीएवी स्कूल होते हुए कच्छी धौड़ा, विवेक नगर, रेलवे मार्केट, रामनगर होते हुए गुवा बाजार पहुंच कर समाप्त हुआ. इन्स्पेक्टर बमबम कुमार ने कहा कि दुर्गा पूजा शांतिपूर्ण तरीके से मनाएं. आपसी सौहार्द बनाए रखें. आपस में किसी से उलझें नहीं. अफवाहों पर ध्यान नहीं दें, अफवाहों की सूचना तुरंत पुलिस को दें. थाना प्रभारी नीतीश कुमार ने कहा कि पूजा के दौरान बाइकर्स के ऊपर पैनी नजर रहेगी. लोग सड़कों पर वाहन धीरे चलाएं. इस दौरान पुलिस एसआई अजय सिंह, सहित सशस्त्र पुलिस बल के जवान मौजूद थे. इसे भी पढ़ें :   Kiriburu">https://lagatar.in/kiriburu-brahmin-group-won-in-dandiya-competition-on-navratri/">Kiriburu

: नवरात्र पर डांडिया प्रतियोगिता में ब्राह्मणी ग्रुप ने मारी बाजी
[wpse_comments_template]  

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp