Kiriburu (Shailesh Singh) : राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के तहत किरीबुरु-मेघाहातुबुरु समेत पूरे सारंडा व कोल्हान क्षेत्र के विभिन्न बूथों पर 0 से 5 वर्ष तक के बच्चों को पोलियों की दवा पिलाई गई. पोलियो दवा पिलाने के बाद बच्चों को लगभग आधे घंटे तक कुछ भी नहीं खिलाने अथवा पिलाने की जानकारी अभिभावकों को दी गयी. कार्यक्रम के प्रारम्भ में ही सैकड़ों बच्चों को पोलियो की दवा पिलाई गई. मीना बाजार, मेघाहातुबुरु बस स्टैंड बूथ पर पंसस मुक्ता मुंडू ने बच्चों को पोलियो दवा पिलाई गई.
इसे भी पढ़ें : Kiriburu : बाईहातु गांव से दो गैर आदिवासी राजमिस्त्री पत्नी संग फरार
Leave a Reply