Search

किरीबुरु : मेघाहातुबुरु टाउनशिप में बिजली गुल, नहीं मिल रहा फॉल्ट

Kiriburu : सेल की किरीबुरु और मेघाहातुबुरु टाउनशिप में बिजली आपूर्ति 3 मई की शाम लगभग 3 बजे से पूरी तरह से ठप है. इससे शहरवासी अंधेरे में रहने को मजबूर हैं. बिजली आपूर्ति ठप होने की मुख्य वजह मंगलवार की दोपहर बाद आयी तेज आंधी व वर्षा बतायी जा रही है. प्रबंधन के विभागीय सूत्रों के अनुसार नोवामुंडी से सेल की किरीबुरु और मेघाहातुबुरु खदान के लिये आयी दो अलग-अलग फीडर में कहीं एक साथ खराबी आने की वजह से दोनों खदानों व टाउनशिप में बिजली आपूर्ति पूरी तरह से बाधित है. इसे भी पढ़ें : कुचाई">https://lagatar.in/kuchai-death-due-to-tree-falling-on-a-person-who-was-filling-water-in-the-courtyard-of-the-house/">कुचाई

: घर के आंगन में पानी भर रहे व्यक्ति पर पेड़ गिरने से मौत
हालांकि वर्षा निरंतर होने की वजह से जंगल के रास्तों से गुजरी विद्युत लाईन में खराबी ढूंढ़ने में बाधा उत्पन्न हो रही है. संभावना जताई जा रही है कि इस खराबी को शायद आज रात ठीक नहीं किया जा सके. अगर ऐसा हुआ तो आज पूरी रात लोगों को अंधेरे में ही गुजारनी पड़ेगी. हालांकि मौसम बिल्कुल ठंडा होने की वजह से लोगों को गर्मी से तो छुटकारा मिलेगी. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp