Kiriburu (Shailesh Singh) : एलटी ओवर लाइन में विद्युत रखरखाव/मेंटेनेंस कार्य के कारण मंगलवार 1 अगस्त को सुबह 11 बजे से दोपहर 3 बजे तक मेघाहातुबुरु टाउनशिप स्थित ए-टाइप क्वार्टर में बिजली की आपूर्ति नहीं होगी. यह आपूर्ति बिना किसी सूचना के किसी भी समय फिर से शुरू की जा सकती है. उक्त जानकारी मेघाहातुबुरु के विद्युत उप महाप्रबंधक जीके नायक ने दी है. उन्होंने जनता को होने वाली इस असुविधा के लिए अत्यंत खेद जताते हुए कहा है कि उस दौरान लोग बिजली के साथ अनावश्यक छेड़ छाड़ न करें. इसे भी पढ़ें : जमशेदपुर">https://lagatar.in/jamshedpur-self-in-vidyapati-nagar-tribute-paid-to-manmohan/">जमशेदपुर
: विद्यापति नगर में स्व. मनमोहन को दी गई श्रद्धांजलि [wpse_comments_template]
किरीबुरू : मेघाहातुबुरु में मंगलवार को चार घंटे बिजली आपूर्ति रहेगी ठप

Leave a Comment