Search

किरीबुरु : शॉर्ट सर्किट से पल्सर बाइक जलकर खाक, बाल-बाल बचे तीन दोस्त

Kiriburu (Shailesh Singh) : किरीबुरु-बेसकैंप मुख्य मार्ग पर मां गिरी राजेश्वरी मंदिर से पहले चूना घाटी के पास पल्सर-165 बाइक (ओडी09जी2337) शॉर्ट सर्किट की वजह से जलकर खाक हो गई. इस दुर्घटना में बाइक सवार तीन युवक बाल-बाल बच गये. यह घटना शुक्रवार रात लगभग 11 बजे की है. ओडिशा की बोलानी पुलिस शनिवार की सुबह लगभग 8 बजे घटनास्थल पर पहुंची और मामले की जांच की. पुलिस बाइक को घटनास्थल से उठाकर थाना ले गई. यह बाइक किरीबुरु के प्रोस्पेक्टिंग निवासी आशीष कुमार पात्रो उर्फ टीनु की है. इसे भी पढ़ें : चाकुलिया">https://lagatar.in/chakulia-police-raided-sabar-basti/">चाकुलिया

: सबर बस्ती में पुलिस ने की छापामारी
आशीष ने बताया कि वह बाहर काम करता है. 3-4 माह बाद जब किरीबुरु आया तो घर पर रखी बाइक लेकर दो अन्य दोस्तों के साथ शाम में बेस कैम्प गया था. वहां से लौटने के क्रम में बाइक का घटनास्थल के पास बंद हो गई. लमथ स्टैंड कर स्टार्ट करने के लिए कीक मारने लगा. इसी दौरान शॉर्ट सर्किट होकर बाइक में आग लग गई और जलकर खाक हो गई. दूसरी तरफ बोलानी पुलिस ने बताया कि घटना की जानकारी रात्रि लगभग 11.30 बजे मिली. लेकिन यह क्षेत्र नक्सल प्रभावित होने की वजह से सुरक्षा के दृष्टिकोण से रात में घटनास्थल पर नहीं पहुंचे. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp