Search

किरीबुरु : गर्भवती सौतन को धक्‍का देकर घर से निकाला, बरामदे में ही दिया बच्‍चे को जन्‍म

Kiriburu (Shailesh Singh) : किरीबुरु थाना अन्तर्गत सारंडा के सुदूरवर्ती करमपदा गांव में 21 जुलाई की शाम मानवता को शर्मसार करने वाली घटना घटी. इस घटना में एक व्‍यक्ति की दूसरी पत्‍नी ने ने पहली पत्‍नी को घर से धक्का देकर बाहर कर दिया. घर के पीछे बरामदे में पहली पत्‍नी ने गिरते ही एक बच्चे को जन्म दिया. जानकारी मिलने पर आसपास की महिलाएं मदद को आगे आईं और सहिया व पुलिस को घटना की जानकारी फोन पर देकर उसे इलाज हेतु सेल की किरीबुरु जेनरल अस्पताल भेजने में जुट गईं. [caption id="attachment_365424" align="aligncenter" width="600"]https://lagatar.in/wp-content/uploads/2022/07/karampada.jpg"

alt="" width="600" height="605" /> बरामदे में रहती तुलसी गागराई.[/caption] इसे भी पढ़ें : बोकारो">https://lagatar.in/bokaro-airport-authority-team-inspected-bokaro-airport-mla-viranchi-narayan-was-also-present/">बोकारो

: एयरपोर्ट अथॉरिटी की टीम ने किया बोकारो एयरपोर्ट का निरीक्षण,विधायक विरंची नारायण भी रहे मौजूद

एक ही घर में पति तुराम गागराई के साथ रहती थी दोनों

घटना के बाबद करमपदा की महिलाओं ने बताया कि गांव निवासी तुराम गागराई ने दो शादी की है. पहली पत्नी अर्थात बड़की का नाम तुलसी गागराई (35 वर्ष), जिससे तीन बच्चा है. एक साल पहले तुराम दूसरी शादी कर सरस्वती को करमपदा घर लाया. दोनों पत्नी एक ही घर में पति तुराम गागराई के साथ रहती थी. लेकिन सरस्वती द्वारा तुलसी को निरंतर प्रताड़ित किया जा रहा था. इससे हमेशा दोनों में झगड़ा होते रहता था. गर्भवती होने के बावजूद सरस्वती द्वारा तुलसी की मदद व देखभाल नहीं की जाती थी. इसे भी पढ़ें : आदित्यपुर">https://lagatar.in/adityapur-program-organized-on-the-theme-of-greenery-of-sawan-in-dumras-asha-hostel/">आदित्यपुर

: डुमरा के आशा हॉस्टल में सावन की हरियाली थीम पर कार्यक्रम आयोजित 
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp