Search

किरीबुरु : रामनवमी पर्व को लेकर तैयारियों में जूटने लगे हैं राम व हनुमान भक्त

Kiriburu :  रामनवमी पर्व को लेकर किरीबुरु-मेघाहातुबुरु व गुवा में तैयारियां जोरों पर है. शहर की दुकानें महावीरी रंग-बिरंगी झंडों से पटी पड़ी हुई है. वहीं, गुवा स्थित पंचमुखी हनुमान मंदिर समिति के सदस्यों में रामनवमी को लेकर भारी उत्साह का माहौल बना हुआ है. साथ ही रामनवमी जुलूस को भव्य बनाने के लिए हनुमान वाटिका के स्वयं सेवकों ने ढोल, नगाड़े, ताशा आदि को बजाने का अभ्यास शुरू कर दिया है. इसे भी पढ़ें : जमशेदपुर">https://lagatar.in/jamshedpur-in-the-meeting-of-jsa-applications-from-new-clubs-and-list-of-16-players-were-sought/">जमशेदपुर

: जेएसए की बैठक में नए क्लबों से आवेदन व 16 खिलाड़ियों की सूची मांगी गई

मेघाहातुबुरु स्थित हनुमान मंदिर से निकलेगी शोभा यात्रा

गुवा के रामभक्तों की टोली द्वारा राम मंदिर से विवेक नगर, कल्याण नगर होते हुए पुनः राम मंदिर परिसर में पहुंचकर झंडा गाड़ने की बात कही गई है. दूसरी तरफ मो काली मंदिर मेघाहातुबुरु स्थित हनुमान मंदिर से शोभा यात्रा निकलेगी जो बैंक मोड़, महावीर चौक, लोकेश्वर मंदिर होते पूरे किरीबुरु-मेघाहातुबुरु शहर का भ्रमण करेगी. गुवा में बैंड बजाने का अभ्यास के दौरान समीर पाठक, मुकेश लाल, हरीश दास, उदय पान व अन्य मौजूद थे. इसे भी पढ़ें : जमशेदपुर:">https://lagatar.in/jamshedpur-pending-payment-of-scholarship-of-8861-students-due-to-lack-of-allocation/">जमशेदपुर:

आवंटन के अभाव में 8861 छात्रों की छात्रवृति का भुगतान लंबित
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp