Kiriburu : ओडिशा के जोड़ा थाना अन्तर्गत जोड़ा निवासी रमेश कुमार पात्रा (41 वर्ष) लगभग एक महीने से अपने घर से लापता हैं. रमेश के एक बेटे व उसकी पत्नी ने उसकी खोजबीन की लेकिन उसका अब तक कहीं भी पता नहीं चल पाया है. इस कारण वे काफी परेशान हैं. हालांकि, रमेश की गुमशुदगी की रिपोर्ट पूर्व में ही जोड़ा थाना में दर्ज कराई गई है, लेकिन पुलिस भी अब तक उसे खोज नहीं पाई है. रमेश के परिजनों ने बताया की वह डम्पर खरीद कर अपना व परिवार का भरण-पोषण करता था. उसका किसी से कोई भी विवाद नहीं था. साथ ही वह मानसिक रूप से मजबूत था. अचानक वह जोड़ा से एक माह पूर्व लापता हो गया. उसके पास मौजूद मोबाईल भी घटना के बाद से स्वीच ऑफ है. ऐसी स्थिति में किसी अनहोनी को लेकर भी परिजन घबरा रहे हैं. इसे भी पढ़े : चक्रधरपुर">https://lagatar.in/chakradharpur-p-two-taekwondo-players-from-singhbhum-passed-the-national-referee-seminar/">चक्रधरपुर
: प. सिंहभूम के दो ताइक्वांडो खिलाड़ी नेशनल रेफरी सेमिनार में उत्तीर्ण [wpse_comments_template]
किरीबुरु : ओडिशा का जोड़ा निवासी रमेश एक महीने से लापता, परिजन परेशान

Leave a Comment