Kiriburu (Shailesh Singh) : सार्वजनिक दुर्गा पूजा कमिटी फुटबॉल मैदान, बड़ाजामदा द्वारा पंडाल परिसर में शोकसभा का आयोजन कर भारत का सर्वोच्च नागरिक सम्मान पद्म विभूषन प्राप्त विश्व व भारत के प्रसिद्ध बडे़ उद्योगपति सह टाटा संस के मानद अध्यक्ष रतन नवल टाटा को भावभीनी श्रद्धांजलि दी. यह श्रद्धांजलि सभा कमिटी के पूर्व अध्यक्ष आलोक उर्फ किलू दत्ता के प्रस्ताव पर किरीबुरु के एसडीपीओ अजय केरकेट्टा, पूजा कमिटी के संरक्षक सह युवा उद्योगपति संजय कुमार सारडा, अध्यक्ष राजेश सिंह उर्फ लंचा भाई, सचिव संतोष साह आदि की मौजूदगी में आयोजित की गई. इस दौरान सभी ने दो मिनट का मौन रखा. एसडीपीओ अजय केरकेट्टा ने रतन टाटा को विश्व व देश की महान धरोहर बताते हुये उनकी मौत को तमाम देशवासियों के लिये अपूरणीय क्षति बताया. युवा उद्योगपति संजय कुमार सारडा ने रतन टाटा को विश्वविद्यालय बताया, जिनसे सभी को कुछ न कुछ सीखने को मिला और मिलता रहेगा.
इसे भी पढ़ें : Kiriburu : सेल के खदान में एक साल तक मजदूरी करना है तो देना होगा 40 हजार!
इस दौरान दीपक कुमार सिन्हा, बजरंग शारदा, कन्हैया प्रसाद गुप्ता, रमेश पांडिया, विवेक पहुजा, अशोक कुमार सिन्हा, अनिल आर्या, बृजेश शारदा, पुनीत खैतान, सौरभ बोस, रोहन दत्ता, कौशल सिन्हा, अमित शर्मा, बेम्बी सिंह, अभिषेक सिन्हा, मुकेश सिन्हा, प्रकाश सिन्हा, अभिनव सिंह, रोहन ठाकुर, पुल्लक भट्टाचार्य, सुरेंद्र रजक ,प्रेम यादव, हाबला सेन, राजन चौधरी, बबलू चौधरी, मोनू साव, रंटू दत्ता, आलोक पांडेय, सोंटू मुखर्जी , राज गुप्ता, मुकेश सिंह, महेश सिंह , अमित गुप्ता आदि उपस्थित थे.
इसे भी पढ़ें : Kiriburu : भारी वर्षा ने पूजा कमिटियों व दुकानदारों की बढ़ाई परेशानी
Leave a Reply