Search

किरीबुरु : रिमझिम बारिश के बाद गर्मी से मिली राहत

Kiriburu : सारंडा एंव लौहांचल क्षेत्र में 14 जून की शाम से रूक-रूक कर हो रही  वर्षा  की वजह से लोगों को गर्मी से राहत मिली है, वहीं दूसरी तरफ बड़ाजामदा, गुवा आदि शहर की सड़कें कीचड़ में तब्दील हो गई है. इससे जन-जीवन अस्त-व्यस्त हो गई है. लोगों को पैदल चलने में परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. [caption id="attachment_332721" align="aligncenter" width="600"]https://lagatar.in/wp-content/uploads/2022/06/drizzle.jpg"

alt="" width="600" height="380" /> सड़क पानी से लबालब.[/caption] इसे भी पढ़ें :चाईबासा">https://lagatar.in/chaibasa-kolhan-university-will-hold-student-union-elections-in-september-preparation-begins/">चाईबासा

: कोल्हान विश्वविद्यालय में सितंबर महीने में होगा छात्रसंघ चुनाव, तैयारी शुरू

किसानों को होगा फायदा 

[caption id="attachment_332719" align="aligncenter" width="600"]https://lagatar.in/wp-content/uploads/2022/06/drizzle2.jpg"

alt="" width="600" height="452" /> वर्षा की पानी में भिंगते बोकना गांव के स्कूली बच्चे.[/caption] स्कूल से छुट्टी के बाद बोकना स्कूल के बच्चों को वर्षा में भिंगते तथा मस्ती करते देखा गया. बच्चे गर्मी से परेशान थे. लेकिन वर्षा होने से उन्हें गर्मी से राहत मिली. वर्षा से क्षेत्र में तापमान में गिरावट देखी जा रही है. लोगों का कहना मानसून के दस्तक देने से गर्मी से लोगों को राहत मिलेगी. किसानों को भी इससे फायदा होगा. [wpse_comments_template]  

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp