Search

किरीबुरुः ईस्‍टर की पूर्व संध्‍या पर कब्र पर मोमबत्ती जला पूर्वजों को याद किया

Kiriburu: मसीही समुदाय द्वारा 17 अप्रैल रविवार को ईस्टर पर्व मनाया जाएगा. इसको लेकर तैयारी पूरी की जा चुकी है. किरीबुरु एवं गुवा स्थित कब्रिस्तानों में कब्र की साफ-सफाई भी की गई है. मसीही समाज के कई लोगों ने शनिवार की शाम को ही कब्रिस्तान जाकर अपने पूर्वजों को याद किया. इसके पहले कब्र की साफ-सफाई, रंगाई कर उसे सजाया-संवारा गया था. शनिवार की शाम को मसीही समाज के लोगों ने कब्र में मोमबत्ती व अगरबत्ती जलाकर अपने पूर्वजों को याद किया. रविवार को सुबह कब्रिस्तान में पास्टर विशेष प्रार्थना करेंगे. इसे भी पढ़ें: चक्रधरपुर:">https://lagatar.in/chakradharpur-thieves-blew-jewelry-and-cash-worth-lakhs-from-two-rail-houses/">चक्रधरपुर:

चोरों ने दो रेल आवास से उड़ाए लाखों के गहने व नकद
ईस्टर काल के मुताबिक ईस्टर से पहले वाले शुक्रवार को गुड फ्राइडे मनाया जाता है. गुड फ्राइडे के दिन ही ईसा मसीह को सलीब पर लटकाया गया था. ईस्टर (पास्का) से पहले आने वाले सप्ताह को पवित्र सप्ताह कहा जाता है. गुड फ्राइडे के पूर्व तीन या पांच दिनों का प्रार्थना सभा का आयोजन होता है. इसमें प्रभु के अपमान सहने, दुख भोग करने और कष्ट उठाने की याद में प्रार्थना कर प्रभु का आभार प्रकट किया जाता है.

इसलिये मनाते हैं ईस्‍टर

[caption id="attachment_291248" align="aligncenter" width="600"]https://lagatar.in/wp-content/uploads/2022/04/16ajsr17a.jpg"

alt="" width="600" height="258" /> गुवा स्थित कब्रिस्तान की साफ-सफाई करती महिलाएं.[/caption] लोगों का मानना है कि जब स्वयं प्रभु के साथ ऐसा हुआ तो हमारे साथ भी ऐसा हो सकता है. प्रभु ने शुक्रवार के दिन यह कहते हुए देह का त्याग किया कि वे तीन दिनों के बाद रविवार को पुनर्जीवित होंगे. इसी याद में मसीही समाज शुक्रवार को गुड फ्राइडे के साथ तीन दिनों के बाद ईस्टर मनाते हैं. इसे भी पढ़ें: रांची">https://lagatar.in/ward-councilor-shabana-khans-husband-shot-dead-in-ranchis-hindpiri/">रांची

के हिंदपीढ़ी में वार्ड पार्षद शबाना खान के पति की गोली मारकर हत्या
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp