Kiriburu (Shailesh Singh) : भारत निर्वाचन आयोग के प्रधान सचिव अरविन्द आनंद के नेतृत्व में निर्वाचन आयोग के अन्य उच्च पदाधिकारी चुनाव से संबंधित समीक्षा को लेकर विशेष दौरे के क्रम में सेल की मेघालया गेस्ट हाउस पहुंचे. उक्त अधिकारियों ने मेघालया गेस्ट हाउस में नोवामुंडी के अंचलाधिकारी सुनील चन्द्रा, बीडीओ अनुज बंदो आदि अधिकारियों के साथ बैठक कर जरूरी जानकारी प्राप्त की. इसे भी पढ़ें : जमशेदपुर">https://lagatar.in/jamshedpur-book-related-to-customs-of-marwari-society-released/">जमशेदपुर
: मारवाड़ी समाज के रिति रिवाज से जुड़ी पुस्तक का हुआ विमोचन इस दौरान वोटर लिस्ट में व्याप्त तमाम त्रुटियों को दूर करने, नये वोटरों का नाम जोड़ने, मृत वोटरों का नाम हटाने आदि निर्देश दिये. इस दौरान अधिकारियों ने सेल की मेघाहातुबुरु खदान का दौरा कर खदान में जारी खनन गतिविधियों को भी देखा. देर शाम सभी अधिकारी किरीबुरु से लौट गये. [wpse_comments_template]
किरीबुरु : वोटर लिस्ट की त्रुटियों को दूर करें : प्रधान सचिव

Leave a Comment