- प्रथम श्रेणी से 106, द्वितीय श्रेणी से 84 और तृतीय श्रेणी से 6 विद्यार्थी उत्तीर्ण
Kiriburu (Shailesh Singh) : जैक रांची द्वारा जारी किये गये मैट्रिक बोर्ड परीक्षा का परीक्षाफल उच्च विद्यालय कोटगढ़ का 97 प्रतिशत रहा. विद्यालय टॉपर होने का गौरव संगीता झा ने हासिल किया. संगीता ने 443 अंक, सेकेंड टापर छात्रा सुष्मिता जोजो एवं सुष्मिता ने कुल 440 अंक, तृतीय टॉपर बबिता हेंब्रम ने कुल 412 अंक प्राप्त की. विद्यालय का रिजल्ट 96.63 प्रतिशत रहा. कुल 198 परीक्षार्थी सफल हुये हैं, जबकि 6 छात्र छात्राओं का परीक्षाफल खराब हुआ है.
इसे भी पढ़ें : लोकसभा चुनाव : शाम पांच बजे तक बंगाल में 77.57 फीसदी, बिहार में 46.32 प्रतिशत मतदान
विद्यालय के प्रधान शिक्षक हाथीराम मुंडा ने बताया कि इस सफलता का श्रेय टाटा स्टील फाउंडेशन और शिक्षक शिक्षिकाओं को जाता है. कहा कि 8 महीने 10 वीं के विद्यार्थियों को टीएसएफ की ओर से प्री -कोचिंग दी जाती है. विद्यालय प्रबंधन समिति के अध्यक्ष सह मानकी निरंजन बोबोंगा और सचिव बाणेश्वर नायक ने सफलता प्राप्त करने पर परीक्षार्थियों को बधाई और शुभकामनाएं दी हैं.
इसे भी पढ़ें : आदित्यपुर : ज्ञान ज्योति विद्यालय गम्हरिया के मैट्रिक का रिजल्ट 100 फीसदी
Leave a Reply