Kiriburu (Shailesh Singh) : टोंटो थाना अन्तर्गत कोल्हान रिजर्व वन क्षेत्र के जंगल से नक्सलियों के पुराने डंप को विशेष सर्च अभियान चलाकर पुलिस ने बरामद किया. पुलिस अधीक्षक आशुतोष शेखर ने बताया कि प्रतिबंधित भाकपा माओवादी नक्सली संगठन के शीर्ष नेता मिसिर बेसरा, अनमोल, मोछु, अनल, असीम मंडल, चमन, अजय महतो, सागेन अंगरिया, अश्विन अपने दस्ता के सदस्यों के साथ कोल्हान क्षेत्र में विध्वंसक गतिविधि के लिए भ्रमणशील है. इन्हें पकड़ने के लिए चाईबासा पुलिस, कोबरा 209, 203, 205 बटालियन, झारखंड जगुआर एवं सीआरपीएफ 60, 197, 157, 174, 193, 134, 26, 11 बटालियन की संयुक्त टीम लगातार अभियान चला रही है. इसी अभियान के दौरान गुरुवार को टोन्टो थानान्तर्गत सरजोमबुरू क्षेत्र के वनग्राम जिम्की इकीर और सेक्रेपी के आस-पास जंगल व पहाड़ी क्षेत्र में एक पुराने नक्सली डम्प को सुरक्षा बलों ने ध्वस्त किया गया.
इसे भी पढ़ें : Chaibasa : सीएम हेमंत की तस्वीर फाड़ना विकास विरोधी मानसिकता का परिचय – त्रिशानु राय
साथ ही उक्त नक्सली डम्प से निम्नलिखित दैनिक उपयोग एवं अन्य सामग्री बरामद की गयी है. बरामद सामान में एक 303 बोल्ट एक्शन रायफल बिना मूविंग पार्ट्स के, हैंड सेट, वायर, टिफिन, प्लेट, बर्तन, टी शर्ट, गोला बारूद, पाउच, छाता एवं विभिन्न प्रकार के आवश्यक जीवनरक्षक दवाइयां अन्य दैनिक उपयोग के सामान बरामद हुए हैं. 10 अक्टूबर 2023 से एक संयुक्त अभियान गोईलकेरा थानान्तर्गत ग्राम कुईडा, छोटा कुईड़ा, मारादिरी, मेरालगड़ा, हाथीबुरू, तिलायबेड़ा बोयपाईससांग, कटम्बा, बायहातु, बोरोय, लेमसाडीह के सीमावर्ती क्षेत्र तथा टोन्टो थानान्तर्गत ग्राम हुसिपी, राजाबासा, तुम्बाहाका, रेंगडा, पाटातोरब, गोबुरू, लुईया के सीमावर्ती क्षेत्र में प्रारंभ किया गया है.
इसे भी पढ़ें : Chaibasa : 20 अगस्त को मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन होगा – आयुक्त