Kiriburu (Shailesh Singh): किरीबुरू पश्चिम पंचायत के सामुदायिक भवन में स्थापित नए आरओ वाटर प्लांट का शनिवार को उद्घाटन किया गया. इसका विधिवत उद्घाटन जेजीओएम (सेल) के महाप्रबंधक नवीन कुमार सोनकुशरे और किरीबुरू के महाप्रबंधक (सिविल) डीबी जयकर ने संयुक्त रूप से किया. इससे टाउनशिप के लोगों को अब शुद्ध पानी मिलना प्रारम्भ हो जायेगा. यह आरओ 14वें वित आयोग निधि से स्थापित की गई है. मुखिया पार्वती किड़ो ने कहा की इस आरओ प्लांट की क्षमता प्रति घंटा एक हजार लीटर शुद्ध पानी देने की है. इसकी लागत तीन लाख रुपये से अधिक है. इस आरओ प्लांट के लिए पानी, बिजली की व्यवस्था सेल प्रबंधन द्वारा की गई है. प्रबंधन की ओर से हमेशा सहयोग मिलते रहता है.
इसे भी पढ़ें : चाकुलिया : पेनाल्टी शूट आउट में एसएनएम सुपर किंग ने सिंह ब्रदर्स एफसी को हराया
पूर्व में लगाया जा चुका है दो आरओ प्लांट
इससे पहले किरीबुरू के मुर्गापाड़ा एवं पीसीएस स्कूल में आरओ प्लांट स्थापित किया गया था, जो अब भी काम कर रहा है. एक आरओ प्लांट मेन मार्केट में लगाया जाना था, लेकिन पानी की समस्या की वजह से वहां नहीं लगाया जा सका. मौके पर महाप्रबंधक नवीन कुमार सोनकुशरे, महाप्रबंधक डीबी जयकर, सहायक महाप्रबंधक उदय भान सिंह राठौर, मुखिया पार्वती किड़ो, कनक मिश्रा, बादल मन्ना, ढेले मुंडा आदि दर्जनों लोग मौजूद थे.
Leave a Reply