Kiriburu (Shailesh Singh) : पूर्व विधायक सह झारखण्ड बचाओ आंदोलन के संयोजक मंगल सिंह बोबोंगा ने ग्रामीण कार्य विभाग के अभियंता प्रमुख सह विशेष सचिव से सोमवार को मुलाकात की. इस दौरान समय पर एकरारनामा नहीं करने तथा कार्य लंबित रखने वाले ठेकेदारों को कार्य आवंटित नहीं करने की मांग की है. पूर्व विधायक ने कहा कि कार्य प्रमंडल, चक्रधरपुर में अभिनव इंफ्रा (ठेका कंपनी) को पीएमजीएसवाई के तहत गोइलकेरा प्रखण्ड के आराहसा-कुरकुटिया-संगाजाटा में 13 किलोमीटर सड़क का निर्माण कार्य आवंटित किया गया था. मार्च 2023 में इस कार्य को पूर्ण करना था, लेकिन उक्त ठेका कंपनी के द्वारा समय पर एकरारनामा ही नहीं किया गया. उक्त कंपनी द्वारा सड़क का कार्य नहीं किए जाने का खामियाजा ग्रामीण जनता को भुगतना पड़ रहा है. आवागमन पूरी तरह से बाधित है. बीमार लोगों को अस्पताल तक जाना मुश्किल हो गया है. पूर्व विधायक ने मांग की है कि जब तक उक्त ठेका कंपनी के द्वारा इस सड़क का निर्माण पुरा नहीं किया जाता, तब तक कोई भी अन्य कार्य मेसर्स अभिनव इंफ्रा, को आवंटित नहीं किया जाना चाहिए. इसे भी पढ़ें : डुमरिया">https://lagatar.in/dumaria-youth-committee-provided-financial-support-for-shraddhakarma/">डुमरिया
: युवा समिति ने श्राद्धकर्म के लिए किया आर्थिक सहयोग [wpse_comments_template]
किरीबुरू : सड़क निर्माण अधूरा, पूर्व विधायक ने की अभियंता प्रमुख से शिकायत

Leave a Comment