: नेताजी सुभाष चौक पर लगा गंदगी का अंबार
सड़क निर्माण कार्य को अधूरा छोड़ दिया गया
लगभग पौने तीन करोड़ की लागत से दोनों सड़क का निर्माण बड़बिल के ठेकेदार रजनीश ने पांच वर्ष पूर्व प्रारम्भ किया था . दोनों सड़क में कुछ-कुछ कार्य कर सड़क निर्माण कार्य को अधूरा छोड़ दिया गया . प्रोस्पेक्टिंग से बैंकमोड़ होते सीआरपीएफ कैंप तक बनने वाली सड़क में तीन पुलिया, पीसीएस स्कूल किनारे फूटपाथ व नाली का भी निर्माण करना था जिसमें आधा कार्य भी पूर्ण नहीं हो पाया है. इसे भी पढ़ें : सरायकेला:">https://lagatar.in/seraikela-bike-collided-with-truck-parked-on-chowka-kandra-road-two-killed/">सरायकेला:चौका-कांड्रा मार्ग पर खड़े ट्रक से टकराई बाइक, दो की मौत
दुर्घटना का कारण बन रही है
सड़क का कुछ निर्माण रजनीश नामक ठेकेदार द्वारा किया गया था . सड़क की गिट्टी पूरी तरह से उखड़ गड्ढों में तब्दील हो गई है. सड़क पर उखड़े गिट्टी को लोग समेट कर अपने घर ले जा रहे हैं. लोगों का मानना है कि जो लोग भी सड़क के गिट्टी को उठा ले जा रहे हैं वह महान कार्य कर रहे हैं. क्योंकि गिट्टी प्रतिदिन दुर्घटना का कारण बन रही है. खासकर दोपहिया वाहनों का चक्का गिट्टी पर स्कीट कर रहा है . जिससे बड़ी दुर्घटना होने की हमेशा संभावना बनी रह रहती है . इसे भी पढ़ें : अपने">https://lagatar.in/jamshedpur-ssp-working-under-his-own-batchmate/">अपनेही बैचमेट के अधीन काम कर रहे हैं जमशेदपुर एसएसपी

Leave a Comment