Search

किरीबुरु : सेल प्रबंधन और ठेकेदार के बीच विवाद से सड़क निर्माण कार्य अधूरा, लोग परेशान

Kiriburu : किरीबुरु शहर का बहुचर्चित प्रोस्पेक्टिंग से मेन मार्केट, बैंकमोड़ होते सीआरपीएफ कैंप (मुर्गापाडा़) तक लगभग ढ़ाई किलोमीटर तथा जीआर गेट से बेसकैंप तक लगभग साढ़े छह किलोमीटर लंबी जर्जर मुख्य सड़क का निर्माण कार्य आखिर कब पूर्ण होगा . यह बड़ा सवाल निरंतर बना हुआ है. लगभग पांच वर्षों से सड़क का निर्माण कार्य जारी है.  लेकिन सेल प्रबंधन एंव ठेकेदार के बीच जारी तकनीकी व अन्य विवादों की वजह से आज तक दोनों सड़क बनकर तैयार नहीं हो पाया है. कुछ स्थानों पर सड़क का निर्माण हुआ भी है तो वह पूरी तरह से टूटना व उखड़ना प्रारम्भ हो गया है. इसे भी पढ़ें : चाकुलिया">https://lagatar.in/chakulia-a-pile-of-dirt-piled-up-at-netaji-subhash-chowk/">चाकुलिया

: नेताजी सुभाष चौक पर लगा गंदगी का अंबार

सड़क निर्माण कार्य को अधूरा छोड़ दिया गया

लगभग पौने तीन करोड़ की लागत से दोनों सड़क का निर्माण बड़बिल के ठेकेदार  रजनीश  ने पांच वर्ष पूर्व प्रारम्भ किया था .  दोनों सड़क में कुछ-कुछ कार्य कर सड़क निर्माण कार्य को अधूरा छोड़ दिया गया . प्रोस्पेक्टिंग से बैंकमोड़ होते सीआरपीएफ कैंप तक बनने वाली सड़क में तीन पुलिया, पीसीएस स्कूल किनारे फूटपाथ व नाली का भी निर्माण करना था जिसमें आधा कार्य भी पूर्ण नहीं हो पाया है. इसे भी पढ़ेंसरायकेला:">https://lagatar.in/seraikela-bike-collided-with-truck-parked-on-chowka-kandra-road-two-killed/">सरायकेला:

चौका-कांड्रा मार्ग पर खड़े ट्रक से टकराई बाइक, दो की मौत

दुर्घटना का कारण बन रही है

सड़क का कुछ निर्माण रजनीश नामक ठेकेदार द्वारा किया गया था . सड़क की गिट्टी पूरी तरह से उखड़ गड्ढों में तब्दील हो गई है. सड़क पर उखड़े गिट्टी को लोग समेट कर अपने घर ले जा रहे हैं. लोगों का मानना है कि जो लोग भी सड़क के गिट्टी को उठा ले जा रहे हैं वह महान कार्य कर रहे हैं. क्योंकि गिट्टी प्रतिदिन दुर्घटना का कारण बन रही है. खासकर दोपहिया वाहनों का चक्का गिट्टी पर स्कीट कर रहा है . जिससे बड़ी दुर्घटना  होने की हमेशा संभावना बनी रह रहती है . इसे भी पढ़ें : अपने">https://lagatar.in/jamshedpur-ssp-working-under-his-own-batchmate/">अपने

ही बैचमेट के अधीन काम कर रहे हैं जमशेदपुर एसएसपी

समय सीमा समाप्त हो गया था

इस मामले में सिविल विभाग के उप महाप्रबंधक केबी थापा से सम्पर्क करने पर उन्होंने कहा कि उक्त सड़क का निर्माण का निर्धारित समय सीमा समाप्त हो गया था . इसके बाद ठेकेदार द्वारा कार्य अवधी विस्तार की मांग की गई थी. जिसे कुछ शर्तों के साथ विभाग ने स्वीकृति प्रदान की थी. दो बार अवधी विस्तार देने के बाद भी उक्त ठेकेदार कार्य पूरा नहीं कर सका. उन्होंने कहा कि अब इस सड़क के  निर्माण हेतु आरपीएन के तहत फिर से निविदा किया जायेगा. [wpse_comments_template]  

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp