Search

किरीबुरू : शहर के सौन्दर्यीकरण को लेकर सड़क निर्माण कार्य शुरू

Kiriburu (Shailesh Singh) : सेल की मेघाहातुबुरु प्रबंधन द्वारा शहर की सौन्दर्यीकरण के लिए सॉपिंग सेंटर से मीना बाजार तक सड़क निर्माण कार्य प्रारम्भ कर दिया गया है. इससे सेलकर्मियों एवं आम जनता में हर्ष है. इस संबंध में मेघाहातुबुरु के महाप्रबंधक, सिविल के बी. थापा ने बताया की इस सड़क से पूर्व सॉपिंग सेंटर चौक से को-औपरेटिव, बिहार स्कूल, बाबूलाल गुमटी होते पोस्टॉफिस चौक तक सड़क समेत आवासीय क्षेत्र की अन्य सड़कों का निर्माण कराया गया है. आगे भी टाउनशिप का विकास कार्य निरंतर जारी रहेगा. मेघाहातुबुरु टाउनशिप को सुन्दर, साफ-सुथरा एवं हरा-भरा बनाना है. इसमें सभी के सहयोग की जरूरत है. इसे भी पढ़ें :आदित्यपुर">https://lagatar.in/adityapur-order-to-shut-down-hotels-sponge-iron-brick-kilns-crusher-industry-in-eco-sensitive-zone/">आदित्यपुर

: इको सेंसेटिव जोन के होटल, स्पॉन्ज आयरन, ईंट भट्ठे, क्रशर उद्योग को बंद करने का आदेश
[wpse_comments_template]  

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp