Kiriburu : किरीबुरु में सुबह से जारी सफाईकर्मियों का आंदोलन आखिरकार रंग लाया. बिजली कनेक्शन काटे जाने के खिलाफ करुवा बस्ती के सैकड़ों सफाईकर्मियों व उनके परिवार के सदस्यों ने सेल के किरीबुरु खदान प्रबंधन के खिलाफ किरीबुरु शहर में रैली निकाली. उसके बाद सीधे मुर्गापाडा़ क्षेत्र स्थित किरीबुरु-हिलटॉप मार्ग पर जाकर किरीबुरु खदान को जाने वाली मुख्य सड़क को दोपहर लगभग बारह बजे से जाम कर सेल प्रबंधन के वाहनों का आवागमन ठप कर दिया. सड़क जाम के कारण द्वितीय पाली के सेलकर्मी ड्यूटी नहीं जा सके और प्रथम पाली के सेलकर्मी ड्यूटी से वापस नहीं आ पाये. इस दौरान खदान के महाप्रबंधक नवीन कुमार सोनकुशरे, महाप्रबंधक राम सिंह, महाप्रबंधक बीके मिंज आदि अधिकारी भी फंसे रहे. इस घटना की खबर के बाद किरीबुरु थाना प्रभारी अशोक कुमार, सीआईएसएफ के सहायक कमांडेंट जयन्त कुमार वर्मा आदि अधिकारी आंदोलन स्थल पर पहुंचे एवं आंदोलन कर रहे लोगों से बात कर एक प्रतिनिधिमंडल को प्रबंधन से बात कराने की बात कही. हालांकि आंदोलनकारी आंदोलन स्थल पर ही प्रबंधन के अधिकारी को बुलाने की मांग कर रहे थे लेकिन ऐसा नहीं हुआ और पांच सदस्यीय एक प्रतिनिधिमंडल को लेकर सीआईएसएफ के सहायक कमांडेंट प्रबंधन से वार्ता कराने किरीबुरु के जेनरल ऑफिस गये.
इसे भी पढ़ें : घरों">https://lagatar.in/kiriburu-hilltop-main-road-blocked-against-power-cuts-houses-cell-officials-including-gm-also-stopped/">घरों
की बिजली काटे जाने के खिलाफ किरीबुरु-हिलटॉप मुख्य सड़क किया जाम, जीएम सहित सेल अधिकारियों को भी रोका [caption id="attachment_163119" align="aligncenter" width="300"]

https://lagatar.in/wp-content/uploads/2021/09/safai-300x177.jpg"
alt="" width="300" height="177" /> सड़क पर बैठे आंदोलनकारी.[/caption]
स्थायी समाधान निकालने के लिए फिर होगी वार्ता
प्रतिनिधिमंडल में शामिल जिप सदस्य शंभु हाजरा, मुखिया पार्वती किडो़, पंसस संजीव गुप्ता, कनक मिश्रा, शिबु करुवा ने संयुक्त रुप से लगातार न्यूज को बताया कि उनकी सकारात्मक वार्ता किरीबुरु के उप महाप्रबंधक (पीएंडए) अमित विश्वास एंव वरिष्ठ प्रबंधक रमेश सिन्हा से हुई. दोनों ने कहा कि अवैध कनेक्शन की वजह से सेल प्रबंधन पर बिजली खपत का अधिक लोड व खर्च आ रहा है. जिसकी भरपाई या कमी हेतु ऐसा किया जा रहा है. सेल आवास या बाहर रहकर अवैध बिजली जलाने वाले लोग पैसा नहीं देते हैं जिससे समस्या उत्पन्न हो रही है. इस पर प्रतिनिधिमंडल ने उन्हें सुझाव दिया कि सारे गरीब व मजदूर हैं. इन्हें काफी कम दर पर आवास, बिजली व पानी सुविधा आपसी बैठक के द्वारा प्रबंधन उपलब्ध कराये. हालांकि इस पर भविष्य में वार्ता कर समस्या का स्थायी समाधान निकालने की बात कही गई लेकिन तत्काल जिन लोगों की बिजली काटी गयी है, उसे बहाल करने पर सहमति बनी. इसके बाद शाम पौने चार बजे आंदोलन को खत्म किया गया. प्रबंधन की ओर से विद्युत विभाग को कनेक्शन जोड़ने का निर्देश दिया गया है.
https://www.youtube.com/watch?v=bQXUrkgS0f4&t=8s [wpse_comments_template]
Leave a Comment