: घाटशिला के “बल्लेबाज” अनुमंडलाधिकारी युवा खिलाड़ियों के लिए बने प्रेरणा स्रोत
सेल की अध्यक्ष का यह दो दिवसीय दौरा अहम
वहीं, सेल की अध्यक्ष का यह दो दिवसीय दौरा अहम माना जा रहा है. इस दौरे की मुख्य वजह मेघाहातुबुरु खदान का सेंटर ब्लॉक, किरीबुरू खदान का साउथ ब्लॉक व गुवा का दुरगाईबुरु खदान का स्टेज-दो फॉरेस्ट क्लीयरेंस हासिल कर खदान को जल्द चालू कराना है. साथ ही तमाम खदानों में पडे़ लाखों टन फाईन्स की बिक्री से जुड़ी जटिल प्रक्रिया का समाधान कर सेल को भारी लाभ की ओर अग्रसर कराना है. विदित हो कि किरीबुरू व मेघाहातुबुरु के उक्त दोनों ब्लॉक का स्टेज-टू फॉरेस्ट क्लियरेंस जल्द नहीं मिला तो दोनों खदानें बंद हो सकती हैं. इसे भी पढ़े : जमशेदपुर">https://lagatar.in/jamshedpur-caught-stealing-by-entering-a-house-in-azadnagar/">जमशेदपुर: आजादनगर में घर में घुसकर चोरी करते दबोचा क्योंकि वर्तमान में जहां खनन चल रहा है, वहां अयस्क बचा नहीं है. दोनों प्रबंधन जहां-तहां से व जैसे-तैसे अयस्क निकाल सेल की प्लांटों में भेजने को विवश है. ऐसे में यदि दोनों खदानें बंद हुई तो सारंडा क्षेत्र के हजारों लोग बेरोजगार हो जायेंगे. उल्लेखनीय है कि सेल के कारण ही सारंडा में शिक्षा, चिकित्सा जैसी जरूरी सुविधा लोगों को मिल पा रही है. इसे भी पढ़े : आदित्यपुर">https://lagatar.in/adityapur-pavers-block-road-will-be-built-in-ward-16-at-a-cost-of-7-91-lakh-the-councilor-laid-the-foundation-stone/">आदित्यपुर
: वार्ड 16 में 7.91 लाख की लागत से बनेगी पेवर्स ब्लॉक सड़क, पार्षद ने किया शिलान्यास [wpse_comments_template]

Leave a Comment