Search

किरीबुरू : सेल मेघाहातुबुरु प्रबंधन ने किया कंबल वितरण

Kiriburu (Shailesh Singh) : सेल की मेघाहातुबुरु खदान प्रबंधन ने कलैता गांव में विशेष कार्यक्रम आयोजित कर कलैता व आसपास के गांव के लोगों के बीच कंबल का नितरण किया. कंबल वितरण सीजीएम आरपी सेलबम के निर्देशानुसार महाप्रबंधक संजय कुमार सिंह, उप महाप्रबंधक संजय कुमार, सहायक महाप्रबंधक राम बाबू डोराडला, वरिष्ठ प्रबंधक एन के विश्वास, ओ पी चौधरी आदि की मौजूदगी में वितरण किया गया. इस संबंध में उप महाप्रबंधक संजय कुमार ने बताया कि आज कलैता व आसपास गांव के 80 वृद्ध व जरूरतमंद ग्रामीणों को कंबल दिया गया है. यह पहला चरण है. ऐसे अनेक कार्यक्रम कर जरूरतमंदों को लाभान्वित किया जायेगा. इसे भी पढ़ें :आदित्यपुर">https://lagatar.in/adityapur-the-condition-of-gumti-basti-is-pathetic-informed-to-mayor-and-additional-municipal-commissioner/">आदित्यपुर

: गुमटी बस्ती की हालत दयनीय, मेयर व अपर नगर आयुक्त को कराया अवगत
[wpse_comments_template]  

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp