Search

किरीबुरुः सेल अधिकारियों व कर्मचारियों ने ली स्वच्छता की शपथ, सीजीएम ने खुद की साफ-सफाई

Kiriburu: सेल की किरीबुरु लौह अयस्क खदान के सीजीएम कमलेश राय के नेतृत्व में दर्जनों सेल अधिकारियों व कर्मचारियों ने आज गुरुवार अपने-अपने हाथों में झाडू़ पकड़ जेनरल आफिस प्रांगण की साफ-सफाई की. यह कार्य स्वच्छता पखवाड़ा अभियान के तहत किया गया. सेल प्रबंधन के तत्वावधान में आगामी 25 से 31 मार्च तक खदान व टाउनशिप क्षेत्रों में स्वच्छता पखवाड़ा मनाया जाएगा. इसे भी पढ़ें: चाईबासा:">https://lagatar.in/chaibasa-acb-caught-karlajodi-panchayat-servant-taking-11-thousand-bribe/">चाईबासा:

एसीबी ने करलाजोड़ी पंचायत सेवक को 11 हजार घूस लेते पकड़ा

प्रतियोगिताओं का भी आयोजन किया जाएगा

[caption id="attachment_274260" align="aligncenter" width="600"]https://lagatar.in/wp-content/uploads/2022/03/24mjsr18a.jpg"

alt="" width="600" height="276" /> स्वच्छता की शपथ लेते सेलकर्मी.[/caption] इसके तहत विभिन्न प्रकार की प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाएगा. इसके पूर्व सभी सेलकर्मियों को स्वच्छता को लेकर शपथ दिलाई गई. स्वच्छता अभियान में महाप्रबंधक नवीन कुमार सोनकुशरे, महाप्रबंधक राम सिंह, सहायक महाप्रबंधक प्रवीण कुमार, वरिष्ठ प्रबंधक रमेश सिन्हा, सुमित कुमार, रोहित टोप्पो, विजय गुप्ता आदि दर्जनों अधिकारी व सेलकर्मी शामिल थे. इसे भी पढ़ें: जमशेदपुर:">https://lagatar.in/jamshedpur-bike-riding-miscreants-snatched-purse-from-woman-in-sakchi/">जमशेदपुर:

साकची में बाइक सवार बदमाशों ने महिला से छीनी पर्स
[wpdiscuz-feedback id="mrh5d86dd8" question="Please leave a feedback on this" opened="1"][/wpdiscuz-feedback]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp