Kiriburu : झारखंड ग्रुप ऑफ माइंस ऑफिसर्स एसोशियन जूनियर ऑफिसर के वेतन विसंगति को दूर करने के लिए शांतिपूर्वक पैदल मार्च निकालकर अपना विरोध दर्ज कराया. आज सेल एग्जीक्यूटिव फेडरेशन ऑफ इंडिया (सेफी) के आह्वान पर झारखंड ग्रुप ऑफ माइंस ऑफिसर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष और बोकारो स्टील ऑफिसर्स एसोसिएशन के उपाध्यक्ष अवधेश कुमार ने अधिकारियों के साथ किरीबुरु और मेघाहातुबुरु लौह अयस्क खदान में शांति पूर्वक पैदल मार्च निकाला. सेल के अधिकारियों ने जूनियर ऑफिसर 2008 और 2010 बैच के पे- एनामॉली की मांग 2012 से की है. इसके आधार पर सभी जूनियर ऑफिसर 2008 और 2010 बैच को एक राशि प्रत्येक माह दी जाती है, जिसको पे-रिवीजन के साथ ही इस राशि को पे-रिविजन के साथ जोड़कर मूल वेतन में दे देना था, लेकिन सेल प्रबंधन की नकारात्मक रवैया के कारण आज तक यह नहीं हो सका. जिससे सेल में कार्य करने वाले जुनियर ऑफिसर 2008 और 2010 बैच के अधिकारी काफी हतोत्साहित है. सेल एग्जक्युटिव फेडरेशन ऑफ इंडिया ( सेफी ) के आवाह्न पर अगर जुनियर ऑफिसर 2008 और 2010 बैच के पे - एनामॉली की मांग का समाधान 28 फरवरी 2022 तक सेल प्रबंधन नहीं करती है तो यह आंदोलन और भी जोर पकड़ सकती है तथा विरोध स्वरुप 01 मार्च 2022 को सेल के सभी ईकाइयों बोकारो, रांची, भिलाई, सेलम, भद्रावती, दुर्गापुर, बर्नपुर, राउरकेला, चंद्रपुर और सीएमओ कोलकाता के सभी कार्यालयों में ब्लैक बैच लगाकर अपना विरोध दर्ज कराएंगे. सेल एग्जीक्यूटिव फेडरेशन ऑफ इंडिया (सेफी) का चुनाव 12 मार्च 2022 को हैदराबाद में होगा जिसमें इसे लेकर काफी हंगामें की असार दिखाई दे रही है.

https://lagatar.in/wp-content/uploads/2022/02/Kiriburu-paidal-march-11-350x250.jpg"
alt="" width="350" height="250" />
इसे भी पढ़ें : विधानसभा">https://lagatar.in/ajsu-will-take-out-public-awareness-march-in-every-village-panchayat-before-the-assembly-gherao-2/">विधानसभा
घेराव के पहले आजसू हर गांव-पंचायत में निकालेगी जनजागरण मार्च आने वाले सेफी प्रतिनिधियों के भाग्य का फैसला भी इसी से होगा, क्योंकि कौन कितना सेफी के लिए तथा सेल अधिकारियों के लिए फायदेमंद होगा. इसका चुनाव होने वाला है. इस शांतिपूर्ण पैदल मार्च के मौके पर झारखंड ग्रुप ऑफ माइंस ऑफिसर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष तथा बोकारो स्टील ऑफिसर्स एसोशियसंस के उपाध्यक्ष अवधेश कुमार सहित उप महाप्रबंधक (प्लांट) एनएम रुन्डा, उप महाप्रबंधक (खनन) संजय कुमार , वरिष्ठ प्रबंधक (सुरक्षा) मानस रंजन राउत, वरिष्ठ प्रबंधक (विद्युत) आरआर सवांईं, वरिष्ठ प्रबंधक (सी एवं आईटी) मृत्युंजय कुमार, प्रबंधक (खनन) दुर्गा चरण परिडा, प्रबंधक (खनन) आशीष कुमार, सहा. प्रबंधक (खनन) मो. आदिल अफताब, सहा. प्रबंधक (क.वप्र.) अभिजीत कुमार सिंह, सहा. प्रबंधक (भूगर्भ) नंदु कृष्णन और सहा. प्रबंधक (पर्यावरण व लीज) ममता मुर्मु आदि अधिकारी कार्यालय से मार्च करते हुए अपने अवास की ओर प्रस्थान किए. [wpse_comments_template]
Leave a Comment