Search

किरीबुरु : सेल कर्मी समस्या को लेकर दिल्ली में इस्पात मंत्री के साथ करेंगे बैठक

Kiriburu : स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड (सेल) और आरआइएनएल के कर्मचारियों की समस्याओं का समाधान कराने के लिए नॉन एनजेसीएस यूनियनों का जमावड़ा दिल्ली में हुआ. इस्पात मंत्री आरसीपी सिंह के साथ 24 मार्च गुरुवार को एक बजे से मीटिंग होगी. तृणमूल ट्रेड यूनियन की राष्ट्रीय अध्यक्ष व राज्यसभा सदस्य डोला सेन बैठक का नेतृत्व करेंगी. इसे भी पढ़ें : ">https://lagatar.in/jamshedpur-beaten-up-in-bistupur-also-accused-of-stealing-money/">

 जमशेदपुर : बिष्टुपुर में घेरकर पीटा, रुपये की चोरी करने का भी लगाया आरोप
[caption id="attachment_273625" align="aligncenter" width="300"]https://lagatar.in/wp-content/uploads/2022/03/baithak-1-1-300x225.jpeg"

alt="" width="300" height="225" /> बैठक से पूर्व दिल्ली में मौजूद विभिन्न मजदूर संगठनों के नेता।[/caption]

प्रतिनिधियों के साथ चाय पर चर्चा की

इस्पात मंत्री के साथ होने वाली बैठक से पहले 23 मार्च की शाम को दिल्ली में डोला सेन ने सभी नॉन एनजेसीएस यूनियनों के प्रतिनिधियों के साथ चाय पर चर्चा की. उन्होंने भिलाई स्टील प्लांट, राउरकेला, बोकारो, दुर्गापुर, सेलम, आरआइएनएल, व खदान यूनियन के पदाधिकारियों से समस्याएं सुनी. वहीं मंत्री से किन-किन विषयों पर चर्चा होनी है, इसकी सूची तैयार की गई. इसे भी पढ़ें : चाईबासा">https://lagatar.in/chaibasa-awareness-rally-taken-out-on-tuberculosis-day/">चाईबासा

: यक्ष्मा दिवस पर निकाली गयी जागरुकता रैली     

बैठक का मसौदा तैयार किया गया

डोला सेन ने अपनी डायरी पर विस्तार से हर बिंदुओं को लिखा .बुधवार शाम हुई बैठक में डोला सेन के साथ सांसद सुभाशीष चक्रवर्ती भी शामिल हुए. बैठक का मसौदा तैयार किया गया है. मौके पर बीएसपी वर्कर्स यूनियन, लेबर लिबरेशन फ्रंट सेलम स्टील प्लांट-तमिलनाडु के महासचिव रवि रामचंद्रन, सुनील कुमार पासवान-ज्वाइंट सेक्रेटरी झारखंड मजदूर संघर्ष संघ किरीबुरु, कंचन रॉय-दुर्गापुर स्टील प्लांट, जयंता रक्षित-तृणमूल ट्रेड यूनियन दुर्गापुर, संजय कुमार पंडा-गांगपुर मजदूर मंच (जीएमएम) राउरकेला स्टील प्लांट, मस्तान अप्पा-राष्ट्रीय इस्पात निगम लिमिटेड-विशाखापट्टनम उपस्थित थे.   [wpse_comments_template]    
Follow us on WhatsApp