: देशी शराब के अड्डे पर पुलिस ने की छापेमारी, 40 लीटर अवैध महुआ जब्त इस योग शिविर को योग शिक्षक सीआईएसएफ के जवान विजय किशोर मोहन्ती द्वारा संचालित किया गया. सभी से योग के दर्जनों आसन कराये गये, जिसमें प्रणायाम, आलोम-विलोम, पद्मासन, वज्रासन, सिद्धासन, मत्स्यासन, वक्रासन, अर्ध-मत्स्येन्द्रासन, गोमुखासन, पश्चिमोत्तनासन, ब्राह्म मुद्रा, उष्ट्रासन, गोमुखासन, अर्धहलासन, हलासन, सर्वांगासन, विपरीतकर्णी आसन, पवनमुक्तासन, नौकासन, शवासन, मकरासन, धनुरासन, भुजंगासन, शलभासन, विपरीत नौकासन, ताड़ासन, वृक्षासन, अर्धचंद्रमासन, अर्धचक्रासन, दो भुज कटिचक्रासन, चक्रासन, पादहस्तासन, शीर्षासन, मयुरासन, सूर्य नम:स्कार आदि कराये गये.
alt="" width="360" height="180" /> इसे भी पढ़ें : किरीबुरु">https://lagatar.in/kiriburu-electricity-department-cut-power-of-water-tower-drinking-water-crisis-in-14-villages/">किरीबुरु
: विद्युत विभाग ने जल मीनार की काटी बिजली, 14 गांव में पेयजल संकट
alt="" width="360" height="180" /> इसके अलावे केन्द्रीय विद्यालय मेघाहातुबुरु में प्राचार्य प्रशांत कुमार षाड़ंगी की देखरेख में दो अलग-अलग स्थानों पर सीनियर व जूनियर छात्र-छात्राओं ने अलग-अलग योगाभ्यास किया. इस योगाभ्यास में विद्यालय के तमाम शिक्षक-शिक्षिकायें मौजूद रहे. उक्त अधिकारियों ने कहा कि योग से मनुष्य स्वस्थ रहता है, साथ ही फिट रहकर वो लंबे जीवन को प्राप्त करता है. योग का मानव जीवन में महत्व को देखते हुए साल 2015 से पूरे विश्व में 21 जून को अन्तरराष्ट्रीय योग दिवस मनाया जा रहा है. अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के दिन लोगों में योग के प्रति जागरूकता फैलाने का मकसद है. शरीर को निरोगी रखने के लिए योग करना जरूरी है. अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस मनाने की शुरुआत साल 2015 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने की थी. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने संयुक्त राष्ट्र संघ की बैठक में योग दिवस मनाने का प्रस्ताव रखा था. 11 दिसंबर 2014 को इस बात की घोषणा की गई कि हर साल 21 जून को अंतराष्ट्रीय योग दिवस के रूप में मनाया जाएगा. दरअसल भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 27 सितंबर 2014 को संयुक्त महासभा में दुनियाभर में योग दिवस मनाने का आह्वान किया था. [wpse_comments_template]

Leave a Comment